in-varanasi-the-pace-of-corona-has-not-stopped-1176-new-patients-were-found
in-varanasi-the-pace-of-corona-has-not-stopped-1176-new-patients-were-found

वाराणसी में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही, 1176 नये मरीज मिले

- गंगाघाटों पर एनडीआरएफ की टीम जन जागरूकता अभियान में उतरी, श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग वाराणसी, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही। संक्रमित रोगियों की संख्या का दिन प्रतिदिन नया रिकार्ड बन रहा है। शनिवार की शाम जिले में 1176 नये कोरोना संक्रमित मिले। जो अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह का एक दिन का नया रिकार्ड है। शहर में पूर्वांह्न 11 बजे तक ही 452 नये कोरोना संक्रमित मिल गये थे। इसमें एक मरीज की मौत भी हुई है। नये मरीजों को मिलाकर कोरोना मरीजों की संख्या 28221 हो गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 22401 संक्रमित लोगों ने स्वस्थ होकर जानलेवा बीमारी को मात दे दी है। कुल 398 लोग कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद अपनी जान गवां चुके है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार 5422 लोग इस समय सक्रिय मरीज है। संक्रमण के दायरे में आम लोगों के साथ चिकित्सक और अफसर भी आ रहे है। कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने पर भी कुछ लोगों के संक्रमित होने पर लोगों में चिंता बढ़ने लगी है। अप्रैल माह में कोरोना के उफान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी गंभीर है। मौसम में भी लगातार बदलाव से लोगों को सेहत संबंधी दुश्वारियां परेशान कर रही हैं। - जिले में बढ़ रहे संक्रमण का दायरा देख जन जागरूकता अभियान वाराणसी जनपद में कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान में एनडीआरएफ की टीम भी उतर आई है। शनिवार की शाम टीम ने दशाश्वमेध घाट पर अभियान चलाकर लोगों को गंभीरता से कोविड-19 के प्रोटोकाल पालन का संदेश दिया। 11 एनडीआरएफ, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में घाट पर टीम कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। टीम ने घाट पर मौजूद लोगों के साथ स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग की, हाथ धोने का उचित तरीका, सामाजिक दूरी का पालन करना कितना आवश्यक है उसका महत्व समझाया। टीम इलाके का सैनिटाइजेशन भी किया। अभियान के दौरान गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि के पदाधिकारी, टीम के अधिकारी पी. पी. सिंह, टीम कमांडर विनीत कुमार भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in