in-varanasi-the-corona-took-a-formidable-form-929-new-corona-were-found-infected
in-varanasi-the-corona-took-a-formidable-form-929-new-corona-were-found-infected

वाराणसी में कोरोना ने विकराल रूप लिया, 929 नये कोरोना संक्रमित मिले

वाराणसी, 09 अप्रैल (हि.स.)। बचाव के तमाम उपायों को धता बताते हुए वाराणसी में अब कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप ले लिया है। शुक्रवार शाम जिले में 929 नये कोरोना संक्रमित मिले है। जो जिले में एक दिन का नया रिकार्ड है। इसमें दो मरीजों की मौत भी हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 27,045 हो गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 16 मरीज स्वस्थ्य भी हुए है। जिले में महामारी से अब तक 22,244 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। सक्रिय मरीजों की संख्या 4,404 है। जानलेवा महामारी से जिले में अब तक 397 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पहले पूर्वाह्न 11 बजे ही जिले में 446 नये संक्रमित मरीज मिल गये थे। जिले में कोरोना से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फ्लीट में शामिल एक वाहन चालक, बीएचयू अस्पताल के 17 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गये है। सभी को आइसोलेट किया गया है। उधर, कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी सीएमओ डॉ. वीबी सिंह संक्रमित हो गए हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। हालत देख कार्यकारी सीएमओ डॉ. एनपी सिंह को बनाया गया है। अफसरों के अनुसार सीएमओ डॉ. वीबी सिंह पिछले दो दिन से सर्दी जुकाम से पीड़ित थे। इसके बाद उनकी कोरोना की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in