in-the-corona-period-no-one-could-sleep-in-the-district-hungry-sadhvi-niranjan-jyoti
in-the-corona-period-no-one-could-sleep-in-the-district-hungry-sadhvi-niranjan-jyoti

कोरोना काल में जिले में कोई भूखा न सोने पाये : साध्वी निरंजन ज्योति

- जिलाधिकारी अपने अधीनस्थों के माध्यम से गरीबों को चिह्नित कर खाद्यान्न की कराये व्यवस्था - पंचायत चुनाव में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से गरीबों की सहायता की अपील फतेहपुर, 09 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी से जिले का गरीब रोजीरोटी के लिए परेशान है। हर गरीब को खाद्यान्न उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए जिले के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले में कोई गरीब बिना भोजन के सोने न पाये। ग्राम विकास अधिकारी व कोटेदार की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने जनता से अपील की कि मेरे द्वारा जारी फोन नम्बरों पर ऐसे गरीब परिवारों की जिन्हें खाद्यान्न की कमी है, जानकारी उपलब्ध कराएं यह बातें रविवार को एक प्रेसवार्ता में जिले की सांसद व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कही।। जिले की सांसद व भारत सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को सुझाव देते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान कोई भी इंसान भूखा ना रहे इसके लिए रणनीति तैयार की जाए सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों, नायब तहसीलदार समेत लेखपाल कानूनगो को अपने अपने क्षेत्र में गरीब परिवार को चिन्हित कर उनकी भोजन की व्यवस्था कराएं। उन्होंने जिले के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य को उनकी जीत पर बधाई देते हुए साथ ही उनसे आग्रह किया है कि अपने गांव व मजरों में ध्यान रखें कोई गरीब भूखा ना रहे। उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी कहा की सभी ग्राम विकास अधिकारी व गांव के कोटेदार की जवाबदेही तय की जाए कि कोई गरीब भूखा ना सोए। अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित रूप से गलत होगा। उन्होंने 05180223344, 9919177486, 9838710064 तीन फोन नंबर जारी करते हुए कहा कि यदि किसी आदमी को इस प्रकार की कोई समस्या आती है तो इन नंबरों पर टेलीफोन अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दें। साथ ही उन्होंने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि यह नंबर मेरे कार्यालय के हैं इन फोन नम्बरों से आने वाली का पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in