In situ workers protest against the labor code and agricultural laws
In situ workers protest against the labor code and agricultural laws

श्रम संहिता और कृषि कानूनों के विरोध मे सीटू के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

वाराणसी, 08 जनवरी (हि.स.)। श्रम संहिता एवं नये कृषि कानूनों के विरोध में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर नाटीइमली लेबर चौराहा स्थित श्रम कार्यालय के सामने जमकर धरना दिया। श्रम कानूनों को लेकर जनजागरण अभियान में कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार श्रम कानून को कमजोर कर रही है। चार श्रम संहिता, तीनों नये किसान बिल को वापस लेने की मांग कर कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार निजीकरण,ठेका प्रणाली,21000 हजार न्यूनतम वेतन लागू करें। यूनियन के मंत्री देवाशीष महंगाई पर रोक लगाने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर रहे। धरना सभा में कामरेड राजेश्वर सिंह,प्रेम शंकर यादव,फैयाज अहमद,राजेश निषाद आदि ने भी सरकार पर निशाना साधा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in