in-school-children-enter-the-classroom-by-cutting-lace
in-school-children-enter-the-classroom-by-cutting-lace

विद्यालय में बच्चों ने फीता काटकर कक्षा में किया प्रवेश

औरैया, 01 मार्च (हि.स.)। सोमवार को राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदनाराम इकवाल यादव व खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय बहलोपुर के प्र.अ. दिलीप कुमार, एसआरजी सुनील दत्त राजपूत व समस्त स्टाफ सहायक अध्यापक अवनीश कुमार, शैलेंद्र कुमार, धर्मेश कुमार, देवांशु श्रीवास्तव एवं शिक्षामित्र नीलम राजपूत ने कक्षा कक्षों की साज-सज्जा रंग-बिरंगे गुब्बारे, रंगीन फीतों के द्वारा एवं सैनिटाइजर के माध्यम से कक्षा कक्षों को सेनेटाइज कर बच्चों का प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अविष्कार लैब के समन्वयक ध्रुव कुमार पाल ने विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को तिलक कर उनका मनोबल बढ़ाया। बारी-बारी से विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों को तिलक कर उनका स्वागत किया। एस.आर.जी. सुनील दत्त राजपूत ने बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से राज्य परियोजना द्वारा प्रेषित कोविड-19 से संबंधित जागरूकता फैलाने विभिन्न वीडियो बच्चों को दिखाए गए। विद्यालय का माहौल भय व तनाव मुक्त था बच्चे प्रसन्न थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर (कंपोजिट) की कक्षा 1 का कु.दिव्या एवम कक्षा 5 का कु. सुनैना ने फीता काटकर कक्षा कक्षों में अन्य बच्चों के साथ प्रवेश किया। शिक्षकों द्वारा विभिन्न रंगो का बोध कराने वाला टी.एल.एम.का प्रदर्शन बच्चों के मध्य किया। जिसकी बच्चों व उपस्थित स्टाफ के द्वारा प्रशंसा की गई। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in