-दोपहर बाद हुये सूरज के दर्शन, कुछ ही घंटे बाद गलन भरी ठंड से लोग घरों में दुबके हमीरपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। हमीरपुर में रविवार को पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़क गया, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे। दोपहर बाद आसमान में सूर्य भगवान के दर्शन तो हुये लेकिन तपिश न होने से लोग ठिठरते रहे। कुछ ही घंटे बाद फिर शहर में कोहरे की धुंध छा गयी और गलन भरी ठंड का कहर शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से यहां पारा लगातार नीचे लुढ़क रहा है। आज तो दिन भर शीत लहर चलने से बाहर सन्नाटा ही पसरा रहा। मार्केट में भी व्यापारी ठंड के कारण खाली बैठे रहे। वहीं भीड़ भाड़ वाले स्थानों में भी सन्नाटा देखा गया। ठंड के कारण दो जून की रोटी कमाने वाले घरों से ही बाहर नहीं निकल सके। ठंड से बचने के लिये लोग अलाव के सामने बैठे रहे। सदर तहसील में मौसम मापी पर नजर रखने वाले भवानी प्रसाद ने बताया कि आज हमीरपुर सर्वाधिक ठंडा महसूस किया गया है। क्योंकि यहां न्यूनतम पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है जबकि अधिकतम पारा 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राजकीय कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो.मुस्तफा व मौसम वैज्ञानिक एसएन पाण्डेय ने बताया कि ठंड का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। उन्होंने पशुपालकों और सब्जी की खेती करने वाले किसानों को सलाह देते कहा कि लगातार कोहरा पडऩे और पारा नीचे लुढ़कने से सब्जियों को पाले बचाने के लिये उन्हें पालीथिन से ढके। साथ ही रात्रि में पशुओं को खुले स्थानों पर न बांधे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in