in-hamirpur-the-mercury-again-fell-at-five-degrees-celsius
in-hamirpur-the-mercury-again-fell-at-five-degrees-celsius

हमीरपुर में पारा फिर पांच डिग्री सेल्सियस पर लुढ़का

- सार्वजनिक स्थानों पर पसरा सन्नाटा हमीरपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को पारा 5 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़कने से यहां हमीरपुर सर्वाधिक ठंडा रहा। बर्फीली हवाओं से लोग शाम होते ही घरों में दुबक गये जबकि सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव न जलने से ठंड के बीच सन्नाटा पसरा है। अधिकतम पारा 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सुबह से ही गलन भरी ठंड से लोग घरों में ठिठुरते देखे गये। ठंड से बचने के लिये जहां सड़क किनारे लोग टायर जलाने को मजबूर है वहीं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव के कोई इंतजाम न होने से फुटकर दुकानदार और ठेले वाले ठिठुरते देखे गये है। हमीरपुर में ही कई लोग ठंड के कारण बीमार भी पड़ गये हैै। इधर, हमीरपुर सदर तहसील में मौसम पर नजर रखने वाले कर्मी भवानी प्रसाद ने बताया कि न्यूनतम पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम पारा 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बर्फीली हवायें चलन के साथ अगले कुछ दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। आज दोपहर धूप तो खिली लेकिन तपिश न होने की वजह से लोग ठंड से कांपते रहे। जनपद के मौदहा, राठ, कुरारा और सरीला क्षेत्र में भी ठंड के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in