Important information received from detectives of UP ATS, action will be taken on confirmation
Important information received from detectives of UP ATS, action will be taken on confirmation

यूपी एटीएस को जासूसों से मिली अहम जानकारी, पुष्टि पर होगी कार्रवाई

- रिमांड पर लिए गये दोनों जासूसों से भारतीय सेना की गोपनीयता को की थी लीक लखनऊ, 14 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान समेत कई देशों की एजेंसियों को भारतीय सेना की गोपनीय सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा और गुजरात निवासी अनस गितौली ने कुछ अहम जानकारी यूपी एटीएस को दिए हैं। सूत्रों की माने तो रिमांड पर लिए गए पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा को एटीएस रविवार को मेरठ ले गई थी। वहां कई जगहों पर छापेमारी की और सौरभ शर्मा के कई करीबियों के बारे में अहम जानकारियां मिलीं है। वहीं, गुजरात निवासी अनस गितौली से भी एटीएस ने पूछताछ की है। दोनों ने एटीएस को कुछ अहम जानकारियां दी है, लेकिन इन्होंने उन लोगों के बारे में अभी कुछ भी ठीक तरह से नहीं बताया है कि ये जिन्हें सूचना भेजते थे। एटीएस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपितों से जुड़े कुछ लोगों के बारे में जानकारी सामने आई है। अब इस बात की पुष्टि की जा रही है कि वे इस साजिश में शामिल हैं या नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in