iit-director-inaugurates-corona-vaccine-festival-urmila-bhargava-gets-vaccine-first
iit-director-inaugurates-corona-vaccine-festival-urmila-bhargava-gets-vaccine-first

आईआईटी निदेशक ने कोरोना टीका उत्सव का किया शुभारंभ, सबसे पहले उर्मिला भार्गव को लगा टीका

— प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहरवासियों को करते रहे जागरुक कानपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक इस पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत है। इसी के चलते रविवार से कोरोना टीका उत्सव अभियान चलाया जा रहा है। पहले दिन आईआईटी के निदेशक ने जिला अस्पताल में टीका उत्सव का शुभारंभ किया और सत्तर वर्षीय उर्मिला भार्गव को कोरोना की दूसरी डोज सबसे पहले लगाई गई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहरवासियों को कोरोना टीका के प्रति जागरुक करते देखे गये। जनपद में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है, इसको देखते हुए 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक जनपद में कोरोना टीका उत्सव मनाये जाने की तैयारी की गई। कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी पत्नियां भी आडियो और वीडियो के माध्यम से शहरवासियों को जागरुक कर रही थी। रविवार को टीका उत्सव अभियान का शुभारंभ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने जिला अस्पताल उर्सला में वैक्सीन बॉक्स का पूजन करके टीका उत्सव का शुभारंभ किया। यहां पर सिविल लाइन की 70 वर्षीय विमला भार्गव को दूसरी डोज की वैक्सीन सबसे पहली लगाई गई। उर्सला के आयुष रोग विभाग में पहली डोज और प्रांतीय चिकित्सा संघ के कार्यालय में सेकंड डोज लगाई जा रही है। नारायणा अस्पताल में ज्योतिषाचार्य पंडित केए दुबे पद्मेश ने बतौर मुख्य अतिथि टीकाकरण की शुरुआत कराई। मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने शहरवासियों से टीका उत्सव में शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक तिवारी, एडीएम सिटी अतुल कुमार, सीएमओ डा. अनिल मिश्रा, उर्सला अस्पताल के सीएमएस डा. अनिल निगम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें। वैक्सीनेशन से रोका जा सकता है कोरोना संक्रमण आईआईटी के निदेशक ने टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को वैक्सीनेशन से ही रोका जा सकता है। इस उत्सव में सभी शामिल हों और टीकाकरण अभियान से जुड़कर स्वयं को सुरक्षित करें। शारीरिक दूरी के पालन के साथ ही मास्क का उपयोग जरुरी है। उन्होंने वैक्सीन लगवाने आए लोगों का उत्साह बढ़ाया। बताया गया कि टीका उत्सव के अंतर्गत जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों के 97 वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें हैलट, उर्सला, डफरिन, केपीएम, सभी सीएचसी, अर्बन पीएचसी और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों की पीएचसी शामिल है। सीएमओ ने बताया कि टीका उत्सव के अंतर्गत हर दिन वैक्सीनेशन का 16 हजार का लक्ष्य रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in