ig-zone-inspected-cyber-police-station-made-aware-to-avoid-forgery
ig-zone-inspected-cyber-police-station-made-aware-to-avoid-forgery

आईजी जोन ने साइबर थाने का किया निरीक्षण, जालसाजी से बचने के लिए किया जागरूक

वाराणसी, 04 मार्च (हि.स.)। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय सिंह मीणा ने गुरूवार को साइबर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईजी जोन ने थाने के जीडी का अवलोकन करने के बाद इलेक्ट्रानिक उपकरणों और कम्प्यूटर के रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के बाद उन्होंने थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद साइबर क्राइम से लोगों को बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि ठग मदद करने के बहाने लोगों का कार्ड बदल ले रहें हैं उनसे सावधान रहने के लिए लोगों को जागरूक भी करे। आईजी ने एटीएम के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को सूचना देने की लोगों से अपील की। बैंक, बीमा कंपनी, टेलीकॉम कंपनी, लकी ड्रा, बोनस आदि के नाम पर आने वाले फोन काल पर कोई भी जानकारी नही देने की बात कही। साइबर क्राइम का शिकार बनने पर पहले बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर खाते पर रोक लगवाने और इसके बाद बैंक जाकर पासबुक प्रिंट कराने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in