if-the-victory-procession-comes-out-the-police-station-in-charge-will-fall-ssp
if-the-victory-procession-comes-out-the-police-station-in-charge-will-fall-ssp

विजय जुलूस निकला तो थाना प्रभारी पर गिरेगी गाज : एसएसपी

प्रयागराज, 02 मई (हि.स.)। जनपद के शंकरगढ़ शिवराजपुर में एक प्रधान उम्मीदवार के विजयी होने के बाद जुलूस निकालने व अन्य के खिलाफ एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर शंकरगढ़ थाने में महामारी 188 व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसएसपी ने बताया कि मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर शंकरगढ़ थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं, जनपद के समस्त थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए विजय जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी थाना क्षेत्र में ऐसा मामला आएगा तो तत्काल वहां के थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में जिले के सभी 23 ब्लॉकों पर मतगणना सुबह से हो रही है। जिला पंचायत सदस्य के कुल 84 पद हैं, जिसके लिए 1457 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी प्रकार प्रधान पद के लिए 1540 पद हैं, जिसमें आठ स्थानों पर निर्विरोध और अन्य स्थानों पर 11,922 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी प्रकार बीडीसी के लिए 2086 पद में से 51 पद निर्विरोध और 9812 उम्मीदवार मैदान में हैं। सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 19,820 में से 8,849 पद निर्विरोध और 2832 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसकी मतगणना चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in