hundreds-of-farmers-reached-mahapanchayat-echoed-slogans-of-39jai-jawan-jai-kisan39
hundreds-of-farmers-reached-mahapanchayat-echoed-slogans-of-39jai-jawan-jai-kisan39

महापंचायत में पहुंचे सैकड़ों किसान, गूंजे 'जय जवान-जय किसान' के नारे

नजीबाबाद (बिजनौर), 01 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान सम्मान महापंचायत में सोमवार को भारी संख्या में किसान जमा हुए। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत तमाम दिग्गज नेता महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे। हालांकि किसी भी राजनीतिक दल को मंच पर जगह नहीं दी गई। कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए किसान नेताओं ने कमर कस ली है। आंदोलन और धार देने के लिए सोमवार को बिजनौर में एक महापंचायत का आयोजन किया गया है। आईटीआई के मैदान में आयोजित इस महापंचायत में भाग लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत भी पहुंचे। गौरव टिकैत के महापंचायत में पहुंचते हुए 'जय जवान-जय किसान' के नारे गूंजने लगे। आंदोलन को और तेज करने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टरों और निजी वाहनों से बिजनौर के आईटीआई मैदान में पहुंचे हैं। साथ ही महिलाएं भी बढ़चढ़कर महापंचायत में भाग लेनी पहुंची है। महापंचायत में कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी शिरकत करने की कोशिश लेकिन उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया। राकेश टिकैत के रोने के बाद तीसरी महापंचायत 26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के बाद जब किसानों को धरना स्थल से पुलिस हटाने पहुंची तो काफी हंगामा हुआ था। इस बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रोते हुए धरना स्थल पर आत्महत्या की धमकी भी दी थी। यही नहीं उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए यूपी में महापंचायत की रणनीति बनाई गई थी। पहले मुजफ्फरनगर, फिर बागपत और अब तीसरी महापंचायत बिजनौर में आयोजित हो रही है। बताते हैं कि महापंचायत में राकेश टिकैत को पहुंचना था लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंच सकें। माना जा रहा है कि उनके न पहुंचने से कार्यक्रम को रद भी किया जा सकता है। 31 जनवरी को महापंचायत का किया गया था ऐलान कृषि कानून के विरोध में बीते कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को बढ़ाने के लिए 31 जनवरी को बिजनौर में महापंचायत का ऐलान किया गया था। सीटेट परीक्षा के चलते इसे एक फरवरी को रखा गया। हालांकि इससे पहले भी दो जिलों में महापंचायत का आयोजन हो चुका है बिजनौर में किसानों की तीसरी महापंचायत आयोजित हो रही है। आपको बतादें कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। शनिवार को गांव-ल्गांव किसान नेताओं ने बैठक करके किसानों को महापंचायत में शामिल होने का आग्रह किया था। इस दौरान मंदिरों और मस्जिदों में मुनादी कराकर महापंचायत के बारे में किसानों को बताया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in