holi-fair-will-be-organized-for-hand-made-items-from-23-to-25-march---vinay-sharma
holi-fair-will-be-organized-for-hand-made-items-from-23-to-25-march---vinay-sharma

23 से 25 मार्च तक हाथों से बनी वस्तुओं का लगेगा होली मेला - विनय शर्मा

लखनऊ, 22 मार्च(हि.स.)। सेवा भारती के लखनऊ पश्चिम भाग के अध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि लखनऊ के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में 23 से 25 मार्च तक हाथों से बनी वस्तुओं का होली मेला लगेगा। मंगलवार को मेले के शुभारम्भ के अवसर पर सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष और वैभव श्री स्वयं सहायता समूह की संयोजिका मुख्य रुप से रहेगी। उन्होंने बताया कि मेले का समय अपराह्न दो बजे से रात्रि आठ बजे तक रखा गया है। ऐशबाग मैदान में लगने जा रहे मेले में अलग अलग स्टॉल रहेंगे, जहां पर महिलाओं के हाथों से बनी सामग्री की बिक्री होगी। होली के रंग में रंगें मेले में सभी का प्रवेश निशुल्क रखा गया है। कोविड का ध्यान रखते हुए मेले में मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हजारों लोगों ने रोजगार पाया है। इससे जुड़ी महिलाएं रंग, गुलाल, पापड़, गुझिया सहित होली में दिखने वाली वस्तुओं को बनाकर उसे कम मूल्य पर उपलब्ध करा रही है। सेवा भारती के बैनर पर आयोजित होली मेले में स्वयं सहायता समूह के अतिरिक्त संगठन के पदाधिकारी व अन्य प्रमुख लोगों की भी उपस्थिति रहने वाली है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in