hockey-players-of-up-honored-sports-director-dr-rp-singh
hockey-players-of-up-honored-sports-director-dr-rp-singh

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह का यूपी के हॉकी खिलाड़ियों ने किया सम्मान

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। राजधानी लखनऊ का केडी सिंह बाबू स्टेडियम पूरी तरह से हॉकी के रंग में नजर आया। विश्व हॉकी पटल पर डंका बजाने वाले यूपी के खिलाड़ी सोमवार को एक मंच पर मौजूद थे, मौका था डॉ. आरपी सिंह के सम्मान समारोह का। इस दौरान पुरानी यादे ताजा होती दिखी। कोई 80 के दशक की हॉकी की बात कर रहा तो कोई केडी सिंह बाबू से जुड़े किस्से को याद कर रहा था। खिलाड़ियों ने यह सम्मान डॉ .आरपी सिंह को हॉकी इंडिया की हाई परफॉर्मेंस एंड डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन बनाए जाने के बाद किया गया। डॉ .आरपी सिंह की इस कामयाबी पर यूपी के दिग्गजों में खुशी की लहर है। इस दौरान डॉ.आरपी सिंह बेहद भावुक नजर आये और कहा कि अब मेरी जिम्मेदारी बढ़ गयी है। इस दायित्व के साथ मुझे भारतीय हॉकी को वो ऊंचाई देनी है कि आगामी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी भारत का परचम लहराता रहे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि डॉ.आरपी सिंह नयी जिम्मेदारी के साथ भारतीय हॉकी को फलक पर उठाने का भी कार्य करेंगे। सम्मान समारोह का संचालन कर रहे इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्र ने कहा कि डॉ.आरपी सिंह के हॉकी यूपी के महासचिव के तौर पर उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि भारतीय हॉकी में यूपी का कद बढ़ रहा है। सम्मान समारोह में ओलम्पियन रविंदर पाल, ओलंपियन सैयद अली, ओलंपियन सुजीत कुमार, ओलंपियन अब्दुल अजीज, ओलंपियन दानिश मुज्तबा मंचासीन थे। इसके अलावा लखनऊ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव रंजीत सिंह, लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के बीआर वरुण सहित बड़ी संख्या में अन्य खेलों के खिलाड़ी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in