high-court-lawyers-convened-meeting-of-political-social-and-student-organizations-on-the-issue-of-education-service-tribunal
high-court-lawyers-convened-meeting-of-political-social-and-student-organizations-on-the-issue-of-education-service-tribunal

शिक्षा सेवा ट्रिब्यूनल के मुद्दे पर हाईकोर्ट वकीलों ने राजनीतिक, सामाजिक व छात्र संगठनों की बुलाई बैठक

प्रयागराज, 27 फरवरी (हि.स.)। शिक्षा अधिकरण के मुद्दे पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन आंदोलन व्यापक करेगा। इसके लिए सोमवार को शहर के तमाम राजनीतिक, सामाजिक और छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है। आंदोलन को धार देने के लिए प्रयागराज बंद की घोषणा भी हो सकती है। अधिकरण के मुद्दे पर अधिवक्ता पिछले चार दिनों से न्यायिक कार्य नहीं कर रहे हैं। सोमवार को भी काम नहीं करने की घोषणा की जा चुकी है। इसके आगे भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार को बार एसोसिएशन की बैठक में तय किया गया कि प्रयागराज में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रधानपीठ होने के कारण यहां पर न्याय निष्पादन की सुविधा और वादकारियों के हित के लिए संसाधनों को बढ़ाया जाए। बैठक में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बीके श्रीवास्तव तथा सदस्य सचिव देवेंद्र मिश्र नगरहा भी मौजूद थे। दोनों ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रस्ताव का समर्थन किया है। बैठक की अध्यक्षता अमरेंद्र नाथ सिंह ने और संचालन प्रभाशंकर मिश्र ने किया। बैठक में जमील अहमद आजमी, अजय कुमार मिश्र, अनिल पाठक, रजनीकांत राय, केके मिश्र, अंजू श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ल, दिलीप कुमार पांडेय,राजेंद्र कुमार सिंह, मंजू पांडेय व कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा पूर्व महासचिव अशोक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन./दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in