Heritage look should be seen in smart city work: Mandalayukta
Heritage look should be seen in smart city work: Mandalayukta

स्मार्ट सिटी के कार्यो में दिखना चाहिए हेरिटेज लुक : मण्डलायुक्त

- स्मार्ट सिटी के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, स्मार्ट सिटी, आईसीसीसी के कार्यो की समीक्षा बैठक कमिश्नरी में 04 को झासी, 02 जनवरी (हि.स.)। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने शनिवार को स्मार्ट सिटी, आईसीसीसी कार्यो का औचक निरीक्षण कर संचालित कार्यो को निर्धारित समय सीमा के अन्दर ही पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जा रहे समस्त कार्यो हेतु सूचना बोर्डो को कार्य स्थल पर लगाया जाए यही नहीं स्मार्ट सिटी के कार्यों में हेरिटेज लुक दिखना चाहिए। मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के लिए कराए जा रहे कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 16 क्लासेस को स्मार्ट क्लासेस के रुप में विकसित किया गया है। इसके अतिरिक्त 02 प्राथमिक विद्यालय लहरर्गिद एवं 02 अन्य प्राथमिक विद्यालय खुशीपुरा में किया जाना हैं। काॅलेज में झांसी स्मार्ट सिटी के द्वारा लगाये 15 केवी सोलर प्लांट का निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि सोलर प्लांट में ट्रिपिंग की समस्याओं का समाधान प्लांट इंजीनियर तत्काल निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही जीआईसी स्थित स्पोर्ट ग्राउंड का भी निरीक्षण किया, जिसमें रनिंग ट्रेक के साथ क्रिकेट स्टेडियम बनाने हेतु ग्राउंड का सर्वे कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान बीकेडी चैराहा स्थित आईसीसीसी के अन्तर्गत लगाये जाने वाले ट्रेफिक पोल, कैमरा, सर्विलांस सिस्टम का निरीक्षण कर पीएमसी को निर्देश दिये कि आईटीएमएस के अन्तर्गत सुचारु, ट्रेफिक बनाने हेतु सभी मानको का अध्ययन करने के पश्चात ही रोड मार्किंग एवं ट्रेफिक पोल व लाइट्स की व्यवस्था की जाये। निरीक्षण के दौरान पानी वाली धर्मशाला, खण्डेराव गेट पर सफाई एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य स्मार्ट लि0 के अन्तर्गत मैसर्स आरती कन्सट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि धर्मशाला के चारों ओर किसी तरह का अतिक्रमण या निर्माण कार्य नही होना चाहिये। उन्होंने कहा कि योजना के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि बरसात के दिनों में नाले का पानी ओवरफ्लो करके तालाब में न आने पायें। सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज का कार्य मिला प्रगति पर मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कालेज स्थित बीएससी प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा कालेज बिल्डिंग एवं बालिका हाॅस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें इमारत की नींव हेतु खुदाई का कार्य प्रगति पर है। उन्होने निर्देश दिये कि स्कूल बिल्डिंग के आगमन एवं निकास का विशेष ध्यान रखा जाये और समस्त कार्य तय समय सीमा के अन्तर्गत ही पूरे किये जाये। 26 जनवरी तक हो जाए बेडमिन्टन हाॅल का निर्माण स्टेडियम स्थित बेडमिन्टन कोर्ट एवं हाईमास्ट लाइट्स का झांसी स्मार्टसिटी अन्तर्गत परमार कन्स्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। बेडमिन्टन कोर्ट रुफटाॅप बनाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होने निर्देश दिये कि बेडमिन्टन हाल का निर्माण कार्य 26 जनवरी तक अनिवार्य रुप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बेडमिन्टन हाल की दीवारों एवं फर्श का निर्माण मानकों के अनुसार एवं आवश्यक रंगों एवं लाईटस का विशेष ध्यान रखे जाने के भी निर्देश दिये। स्मार्ट सिटी, आईसीसीसी के कार्यो की समीक्षा बैठक कमिश्नरी में 04 को मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने बताया कि स्मार्ट सिटी, आईसीसीसी के कार्यो की समीक्षा बैठक कमिश्नरी में 04 जनवरी को सांय 5.30 बजे से की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक में समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए। निरीक्षण में ये रहे शामिल निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, रोहन सिंह, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारीध्अधिशाषी अभियंता अमित शर्मा, टीम लीडर पीएमसी मानविन्दर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in