Hema said in Mathura video conferencing, the problem of farmers should be resolved in a timely manner
Hema said in Mathura video conferencing, the problem of farmers should be resolved in a timely manner

मथुरा वीडियो कॉफ्रेंसिंग में बोली सांसद हेमा, किसानों की समस्या का समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो

- जो अधिकारी किसान व जनता की समस्या न करें निस्तारण उसके खिलाफ की जाएगी कार्यवाही : जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र मथुरा, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने मंगलवार दोपहर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक विधायकों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के संग की। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्या का समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो, प्रत्येक किसानों को धान खरीद, सिंचाई, फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त हों। विदित रहे कि सांसद हेमामालिनी ने अपने सोशल एकाउंट के जरिए किसानों से आंदोलन समाप्त की अपील विगत दिवस वीडियो जारी करके की थी। मंगलवार की दोपहर सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने वीडियोकोफ्रेंसिंग के माध्यम जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसानों की कोई भी परेशानी हो तो उसका तुरंत निस्तारण किया जाए, क्योंकि किसान इस समय विपक्षियों के बहकावे में आकर आंदोलन कर रहे हैं। खनन स्थानों को चिन्हित कर लगवाएं पिलर : भाजपा विधायक बैठक में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश द्वारा अवैध खनन के मामले को उठाते हुए मांग की गयी कि जिन क्षेत्रों से खनन किया जा रहा है, खनन करने वाले स्थानों को चिन्हित कर पिलर लगवाये जायें, जिससे निर्धारित स्थान से अधिक खनन न हो। उन्होंने टेल तक पानी पहुॅचने, गढ़ढामुक्त करने के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। जो अधिकारी किसान व जनता की समस्या न करें निस्तारण उसके खिलाफ की जाएगी कार्यवाही : जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र बैठक में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो अधिकारी किसान एवं जनता की समस्याओं को समय से निस्तारण नहीं करेंगे, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिये कि वह प्रतिदिन जाकर 05 नहरों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट से उन्हें अवगत करायें कि कितनी नहरों में पानी टेल तक पहुॅच रहा है। उन्होंने विधायक द्वारा की गयी खनन की शिकायत पर निर्देश दिये कि पट्टाधारकों द्वारा जिस क्षेत्र से खनन करने की परमिशन दी गयी है, उस क्षेत्र को पिलर लगाकर निर्धारित कर दिया जाये, साथ ही खनन का कार्य दिन में ही किया जाये। ये रहे उपस्थित सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, मथुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पन्नालाल गौतम, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, पीड़ी बलराम कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह, लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत आपूर्ति, आरईएस विभाग से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in