healthy-lifestyle-can-be-fulfilled-the-dream-of-health-world-cmo
healthy-lifestyle-can-be-fulfilled-the-dream-of-health-world-cmo

स्वस्थ जीवन शैली से पूरा किया जा सकता है स्वास्थ्य विश्व का सपना : सीएमओ

— निष्पक्षता के साथ स्वस्थ्य दुनिया का निर्माण करना थीम पर मनाया जाएगा विश्व स्वास्थ्य दिवस कानपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। हम भारतीय हमेशा से ही ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया’ की तर्ज पर चले हैं और इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन भी सर्वे सन्तु निरामया की थीम पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाएगा। इस बार की थीम है “बिल्डिंग अ फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड” जिसका अर्थ है एक ऐसे विश्व का निर्माण करना जिसमें सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें दिलाई जा सकें। यह बातें विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर सीएमओ डा. अनिल मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार एक अच्छे स्वास्थ्य का तात्पर्य केवल बीमारी से बचना नहीं है। यह व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी जरुरी है। वर्तमान में संचारी रोगों से ज्यादा गैर संचारी रोगों से बचाव बहुत जरुरी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष हर चार में से एक को गैर संचारी रोग (एनसीडी) के कारण मृत्यु का खतरा रहता है, वहीं भारत सरकार की रिपोर्ट ‘इंडिया- हैल्थ ऑफ द नेशन’ के अनुसार वर्ष 1990 में कुल मौतों में जहां 37 प्रतिशत मौत एनसीडी के कारण होती थी वहीं वर्ष 2016 में यह बढ़कर 61 प्रतिशत हो गयी है। जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डा. चिरंजीव ने बताया कि गैर संचारी रोग से बचाव के लिए सही पोषण के साथ ही ध्यान, योग और प्राणायाम को भी जीवन में शामिल करना चाहिए। गैर संचारी रोगों से बचने के लिए जरुरी है कि हर रोज कम से कम 45 मिनट तक कड़ी मेहनत व शारीरिक श्रम किया जाए। इससे मानसिक हृदय रोग और डायबिटीज से शरीर को सुरक्षित बना सकते हैं। इसके अलावा तम्बाकू उत्पादों के सेवन और शराब से नाता तोड़ने में ही सही सेहत के सारे राज छिपे हैं। बताया कि बेहतर स्वास्थ्य रखने के उद्देश्य से ही जनपद में मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य देखभाल और प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर अनेक कार्यक्रम संचालित कराये जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और गर्भवती के सही पोषण की व्यवस्था की जा रही है। हर क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति की गयी है जो स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी मुश्किल में साथ खड़ी नजर आती हैं। हर रविवार को स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हो रहा है ताकि लोग छुट्टी के दिन को सेहत दिवस के रुप में मना सकें। कोरोना काल की अच्छी आदतों को रखें बरकरार मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण पिछले माह से एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है, ऐसे में पिछले एक साल में कोरोना से बचने के लिए अपनायी गयीं अच्छी आदतों को छोड़ने की भूल कदापि न करें। जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क लगाकर निकलें, दूसरे लोगों से हमेशा दो गज की दूरी बनाकर रखें, किसी चीज को छूने के बाद अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें और हवादार जगहों पर ही जाएं। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in