health-staff-uproar-over-staff-nurse39s-death
health-staff-uproar-over-staff-nurse39s-death

स्टाफ नर्स के पति की मौत पर स्वास्थ्य कर्मचारियों का हंगामा

मेरठ, 05 मई (हि.स.)। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के पति की इलाज के अभाव में मौत से गुस्साए कर्मचारियों ने काम बंद करके बुधवार को हंगामा किया। इमरजेंसी के बाद इकट्ठा कर्मचारियों को प्राचार्य ने समझाया और कर्मचारी काम पर लौट आए। मेडिकल काॅलेज की स्टाफ नर्स अमृता पीटर के पति अमित की दो दिन पहले मौत हो गई थी। स्टाफ नर्स का आरोप था कि उसके पति को समय से वेंटिलेटर नहीं मिला। जिसके चलते इमरजेंसी में उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए इमरजेंसी वार्ड के कर्मचारियों ने बुधवार को काम ठप करके हंगामा शुरू कर दिया। आनन-फानन में प्राचार्य डाॅ. ज्ञानेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। प्राचार्य ने कर्मचारियों को समझाया और कहा कि भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। इमरजेंसी में पर्याप्त बेड के साथ ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में है। प्राचार्य के समझाने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी काम पर लौट गए। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in