health-care-workers-arrived-for-vaccination-in-the-middle-of-winter
health-care-workers-arrived-for-vaccination-in-the-middle-of-winter

सर्दी के बीच टीकाकरण कराने पहुंचे हेल्थ केयर वर्कर्स

- प्रथम चरण के चौथे दौर में सफलतापूर्वक हुआ टीकाकरण - 1417 के सापेक्ष 1089 वर्कर्स के टीके लगाए गए हमीरपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सिनेशन के प्रथम चरण के चौथे दौर में शुक्रवार को आठ केंद्रों में कुल 13 सत्रों में 1417 केसापेक्ष 1089 स्वास्थ्य कर्मियों और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण किया गया। जिसमें 980 महिलाएं व 109 पुरुष हैं। सभी केंद्रों में सुबह से ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए टीकाकरण कार्य शुरू कराया गया था। किसी भी कर्मचारी को टीका लगने के बाद किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि चौथे दौर में भी टीकाकरण को लेकर हेल्थ केयर वर्कर्स में उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में निर्धारित समय पर ही टीकाकरण शुरू कराया गया था। आठ केंद्रों में कुरारा सीएचसी, सुमेरपुर, सरीला, गोहाण्ड और राठ में दो-दो, मौदहा सीएचसी, मुस्करा और जिला अस्पताल में एक-एक सत्र में सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि चौथे दौर में कुरारा में 199 के सापेक्ष 90 (85 महिलाएं, 5 पुरुष), सुमेरपुर में 250 के सापेक्ष 219 (216 महिलाएं, 3 पुरुष), मौदहा में 99 के सापेक्ष 80 (79 महिलाएं व एक पुरुष), मुस्करा में 102 के सापेक्ष 88 (79 महिलाएं, 9 पुरुष), सरीला में 250 के सापेक्ष 211 (188 महिलाएं, 23 पुरुष), गोहाण्ड में 228 के सापेक्ष 146 (119 महिलाएं व 27 पुरुष), राठ में 220 के सापेक्ष 191 (178 महिलाएं व 13 पुरुष) और जिला अस्पताल (पुरुष) में 69 के सापेक्ष 64 (36 महिलाएं व 28 पुरुष) के टीके लगाए गए। कुल 1417 लाभार्थियों में 1089 लोगों के टीके लगाए गए। जिसमें 980 महिलाएं व 109 पुरुष शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in