havan-pooja-in-homes-in-kashi-in-gupta-navratri-of-magh-month-special-worship-of-maa-durga
havan-pooja-in-homes-in-kashi-in-gupta-navratri-of-magh-month-special-worship-of-maa-durga

माघ महीने के गुप्त नवरात्र में काशी में घरों में हवन पूजन, मां दुर्गा की विशेष आराधना

गंगा स्नान के बाद ध्यान-साधना,खरीदारी और शुभ कार्य के लिए अह्म पल वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में विक्रम संवत 2077 के तीसरे नवरात्र और दूसरे गुप्त नवरात्र में घरों और मंदिरों में लोग विधि विधान से मातृ शक्ति भगवती दुर्गा की आराधना कर हवन पूजन में लीन है। माघ माह के गुप्त नवरात्र के नौवें दिन शनिवार को घरों और मंदिरों में लोग शाम को हवन पूजन और भगवती के आराधना में लीन रहे। धूपचंडी जगतगंज में जजमान समाजसेवी श्रीमती विजय लक्ष्मी चौबे, गणेश चौबे के आवास और प्रसिद्ध धूमावती मंदिर में पूजन कराने के बाद कर्मकांडी और सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता डा.अनिल त्रिपाठी ने बताया कि माघ माह का गुप्त नवरात्र 12 फरवरी से शुरू है, इसका समापन 21 फरवरी को होगा। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में माघ महीने का विशेष महत्व है। इस महीने की गुप्त नवरात्र को काशी में बहुत मान हैै। इस नवरात्र में गंगा स्नान के बाद मां दुर्गा का ध्यान-साधना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि गुप्त नवरात्र में मां भगवती की पूजा की जाती है। गुप्त नवरात्र का महत्व चैत्र और शारदीय नवरात्र से ज्यादा होता है। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा शीघ्र प्रसन्न होती हैं। इस बार छठ तिथि में बढ़ोतरी होने के चलते नवरात्र नौ के बजाय 10 दिन का है। गुप्त इन 10 दिनों में कई विशिष्ट योग रहा। गुप्त नवरात्र में खरीदारी और शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं। भगवती के साधक गणेश चौबे ने बताया कि साल में चार नवरात्र को खास माना गया है, लेकिन दो नवरात्र को ही लोग जानते हैं। चैत्र और शारदीय नवरात्र के अलावा दो नवरात्र और होते हैं, जिन्हें गुप्त नवरात्र कहा जाता है। यह गुप्त नवरात्र माघ और आषाढ़ मास में आते हैं। गुप्त नवरात्र में नौ दिन मां दुर्गा की सात्विक और तांत्रिक दोनो विधी से पूजा अर्चना की जाती है। गुप्त नवरात्र में मनोकामना सिद्धि के साथ धन और समृद्धि भी घर आती है। अपने घर में गुप्त नवरात्र पर मां दुर्गा का हवन पूजन कराने वाले युवा व्यवसायी आशीष चौबे और अंशुमान चौबे ने बताया कि बांसतिक और चैत्र नवरात्र के साथ माघ माह के गुप्त नवरात्र में पिछले सात—आठ सालों से हवन पूजन करते चले आ रहे है। माघ माह के गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना से घर में सुख शान्ति के साथ घर में मां लक्ष्मी की कृपा भी आती है। गुप्त नवरात्र में पूरे नौ दिन तक घर में मां दुर्गा को लाल रंग के पुष्प चढ़ाने के साथ गुग्गल की सुगंध वाली धूप,अगरबत्ती जलाकर मां की आराधना करते है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in