Hathras: Health Department ready for dry run-02
Hathras: Health Department ready for dry run-02

हाथरस : ड्राई रन -02 के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

हाथरस, 10 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) की तैयारी में जुटा हुआ है। जिले में कोरोना वैक्सीन पहुंचने से पहले एक और ड्राई रन के साथ ही व्यवस्था को पूरी तरह से चक-चौबंद कर लिया जाएगा ताकि वैक्सीन आने के साथ ही कोरोना बचाव को लेकर टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाए। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार प्रत्येक सत्र में अधिकम 15 लाभार्थियों को कोविन डमी पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। टीकाकरण टीम निर्धारित स्थल पर सुबह 09:15 बजे तक पहुंच जाएगी। पूर्वभ्यास सत्र 10 बजे से शुरू किया जाएगा तथा समस्त लाभार्थियों के वैक्सीनेशन किए जाने तक जारी रहेगा। इस अभियान के सफल संचालन के लिए तैयारियां को परखने के लिए जिले में 11 जनवरी को ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। पांच जनवरी को छह केंद्रों पर आयोजित ड्राई रन पूरी तरह से सफल रहा था। इस बार नौ केंद्रों पर ड्राई रन का आयोजन होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि ड्राई रन के जरिए जिले में टीकाकरण कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया, को-विन पोर्टल में डाटा एंट्री और टीकाकरण स्थलों पर सुविधाओं की उपलब्धता को परखा जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह से पांच जनवरी को ड्राई रन किया गया था ठीक उसी तरह इस बार भी किया जाएगा। हर केन्द्र पर वैक्सीन पहुंचाने से लेकर टीकाकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया का रिहर्सल किया जाएगा। मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में हुआ पूर्वाभ्यास सफल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in