hathras-bc-sakhi-will-reach-banking-services-in-villages
hathras-bc-sakhi-will-reach-banking-services-in-villages

हाथरस : बीसी सखी पहुचाएंगी गांवों में बैंकिंग सेवाएं

हाथरस, 03 फरवरी (हि.स.)। ब्लॉक सासनी के गांव किशनगढ़ी स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बीसी सखी के दूसरे बैच का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर और मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर उन्होंने पहले बैच की महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि आज यहां बीसी सखी के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण चालू किया गया है। बीसी सखी के माध्यम से बैंक के जो ट्रांजैक्शन हैं, वह गांव में ही कर सके ऐसी योजना है। ताकि लोगों को बैंक तक ना जाना पड़े, उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा ना हो। साथ ही गरीब व्यक्ति की बैंक आने-जाने में जो मजदूरी मारी जाती है वह उससे बच सके। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया में आपका मत्वपूर्ण रोल होगा। सहायक महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोहित कुमार ने बताया बीसी सखी का 31 लोगों का एक बैच पूरा हो चुका है। बीसी सखी का गांव में डिजिटल इंडिया को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ा योगदान रहेगा। वहीं, छह दिन की ट्रेनिंग पूरी करने वाली महिलाओं ने बताया कि उन्होंने बीसी सखी की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। पूजा सेंगर ने बताया कि बीसी सखी बैंक और गांव के लोगों के बीच की माध्यम होगी। जो गांव की बुजुर्ग महिलाओं अनपढ़ महिलाओं व अन्य जिन्हें बैंक तक आने-जाने में जो दिक्कत थी अब उनका ट्रांजैक्शन गांव में ही होने लगेगा। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in