hathras-ayushman-pakhwada-will-run-from-10-to-24-march-ayushman-card-will-be-made
hathras-ayushman-pakhwada-will-run-from-10-to-24-march-ayushman-card-will-be-made

हाथरस : 10 से 24 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

हाथरस, 03 मार्च (हि.स.)। जिले में प्रधानमंत्री आयुष्मान और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत दो सप्ताह तक लाभार्थियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में शासन के निर्देश पर 10 से 24 मार्च तक 'आयुष्मान पखवाड़ा' आयोजित होगा। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिख कर इस पखवाड़े के दौरान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर इस पखवाड़े के दौरान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। वहीं, गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर अब आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा है । एसीएमओ ने बताया कि हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। अभियान में लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाने एवं उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा। प्रति कार्ड 30 रुपये शुल्क वसूले जाने के कारण लाभार्थी कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ले रहे थे। इसलिए अब लाभार्थी को कार्ड बनवाने के लिए कोई धनराशि नहीं देनी होगी। सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले आयुष्मान कार्ड कैम्प के संबंध में माइकिंग के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड का प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रभात सिंह ने बताया कि कैम्प की निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा द्वारा गांव के लाभार्थी परिवारों में आयुष्मान कार्ड कैम्प स्थल की जानकारी पर्ची के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें परिवार के मुखिया का नाम, कैम्प स्थल एवं कैम्प की तिथि अंकित होगी। दीवार लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। डॉ. प्रभात ने बताया कि जनपद में कुल 70360 लाभार्थी परिवार हैं। जिसमें से करीब 95 हजार लोगों के कार्ड बन चुके हैं। वहीं, 5005 लोग इलाज करा चुके हैं। जिला आयुष्मान कार्ड के मामले में प्रदेश में 6वें तथा मंडल में प्रथम स्थान पर है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in