harshita-gupta-of-student-council-won-over-president-in-harishchandra-pg-college-students39-union-election
harshita-gupta-of-student-council-won-over-president-in-harishchandra-pg-college-students39-union-election

हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पर विद्यार्थी परिषद की हर्षिता गुप्ता जीतीं

-उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री पर सछास के प्रत्याशी निर्वाचित वाराणसी, 04 मार्च (हि.स.)। मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हर्षिता गुप्ता ने बाजी मार ली। हर्षिता ने कुल 1503 मत पाकर अपने प्रतिद्यंदी समाजवादी छात्र सभा के आयुष्मान यादव को 264 मतों से पराजित कर दिया। आयुष्मान को 1239 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के अमन यादव 1816, महामंत्री पद नितिन यादव 1897, पुस्तकालय मंत्री पद पर शक्ति साहनी 1895 मत पाकर निर्वाचित घोषित किये गये। कला संकाय प्रतिनिधि पद पर अमन शर्मा निर्वाचित हुए। अमन शर्मा को 506 मत, आसिफ जमाल को 476 मत प्राप्त हुये। इसी तरह वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर अंशु यादव विजेता घोषित किये गये। अभिषेक कुमार यादव को 317 मत, अंशु यादव को 484 मत प्राप्त हुआ। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर भानु प्रताप सिंह और शिक्षा संकाय पद पर शेषनाथ यादव पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये। विजेता प्रत्याशियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योत्सना चर्तुवेदी ने शपथ ग्रहण कराया। इसके बाद प्रत्याशियों को सुरक्षा के बीच घर भेज दिया गया। इसके पहले कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी के बीच सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे के बीच 8112 मतदाताओं में 2799 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in