Harmony means uniting society and ending mutual discrimination: Ambarish Singh
Harmony means uniting society and ending mutual discrimination: Ambarish Singh

समरसता का अर्थ ही समाज को एकजुट कर पारस्परिक भेदभाव को समाप्त करना : अम्बरीश सिंह

हिंदू युवा वाहिनी ने समाज को एकजुट करने पर दिया जोर - औसानगंज रानी शाह फाटक में समरसता सहभोज का आयोजन वाराणसी, 17 जनवरी (हि.स.)। हिन्दू युवा वाहिनी महानगर इकाई के गुरु गोरखनाथ मंडल की ओर से रविवार को औसानगंज स्थित रानीशाह फाटक में समरसता सहभोज का आयोजन किया गया। सहभोज में शामिल मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण सदस्य अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि समरसता का अर्थ ही समाज को एकजुट कर पारस्परिक भेदभाव को समाप्त करना है। यह कार्य किसी एक व्यक्ति या संस्था का नहीं है। इसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। यह एक सामाजिक आन्दोलन है। भोला ने कहा कि इस बुराई का खात्मा जागरूक समाज के द्वारा ही किया जा सकता है। तभी जाकर समाज में वास्तविक समरसता का भाव उत्पन्न होगा । लोगों को जागरूक करने के लिए उनमें प्रेम एवं अपनत्व का भाव जगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह भावना दूर करने के लिए उनके साथ परस्पर प्रेम एवं सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता है। इसमें सभी लोग जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र की उन्नति में सहयोग करें। प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि भारतीय संस्कृति तो वसुधैव कुटुम्बकम् को मानने वाली है। यदि यहां के लोगों को इस बात का आभास हो जाये और वे आत्म साक्षात्कार कर पायें । अपनी शक्ति को पहचाने तो भारत माता फिर से उसी सर्वोच्च सिंहासन पर स्थित होगी। जहां कभी यह पहले आरूढ़ थी। भारत वर्ष फिर से एक बार विश्व गुरु होगा इसमें कोई संदेह नहीं। सहभोज में महानगर के सभी मण्डल के पदाधिकारियों के साथ महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, महानगर कार्यवाह अध्यक्ष अजय सिंह आदि भी शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in