harishchandra-college-students39-union-election-voting-amid-tight-security
harishchandra-college-students39-union-election-voting-amid-tight-security

हरिश्चन्द्र कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

-महाविद्यालय के बाहर गहमागहमी,उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर उड़ाया पंपलेट वाराणसी, 04 मार्च (हि.स.)। मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। सुबह आठ बजे से शुरू मतदान में तेजी पूर्वांह दस बजे के बाद आई। पूर्वांह 11 बजे तक 1200 से अधिक विद्यार्थी मतदान कर चुके थे। चुनाव को लेकर छात्रों से अधिक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्साह दिखा। सुबह सात बजते-बजते प्रत्याशी और उनके समर्थक महाविद्यालय के मुख्य द्यार के बाहर डट गये। आठ बजे के बाद मतदाता छात्र-छात्राओं को आते देख प्रत्याशी और उनके समर्थक नारेबाजी और पंपलेट उड़ाने के साथ पैर छूकर अपने पक्ष में मतदान की गुहार लगाते रहे। समर्थकों को मुख्य गेट की ओर बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस कर्मियों ने कई बार उन्हें खदेड़ा। इसके बावजूद समर्थक बैरिकेडिंग के बल्लियों पर चढ़कर नारेबाजी करते रहे। अपरान्ह एक बजे मतदान के समापन के बाद मतों की गिनती होगी। शाम पांच बजे के बाद परिणाम का घोषणा भी कर दिया जायेगा। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिणाम घोषित होते ही तत्काल विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण करा कर उन्हें सुरक्षा के घेरे में घर पहुंचा दिया जायेगा। बताते चले, महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री पर सीधा मुकाबला है। विज्ञान प्रतिनिधि पर भानु प्रताप सिंह व शिक्षा प्रतिनिधि पर शेष नाथ यादव पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव में मतदान के लिए 12 बूथ बनाये गये है। मतदान के लिए परिचय पत्र और शुल्क रसीद की मूल कापी दिखाने पर ही छात्रों को बूथ पर प्रवेश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in