harassing-the-complainant-the-station-in-charge-cost-dear-the-line-spot-after-the-mp39s-dharna
harassing-the-complainant-the-station-in-charge-cost-dear-the-line-spot-after-the-mp39s-dharna

शिकायतकर्ता से अभद्रता करना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, सांसद के धरने के बाद हुए लाइन हाजिर

इटावा, 07 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा में बीजेपी सांसद की सिफारिश पर थाना में शिकायत दर्ज करवाने आये फरियादी से अभद्रता करना थाना प्रभारी को उस समय भारी पड़ गया जब थानेदार के खिलाफ भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया समेत सैकड़ो भाजपाई थाना परिसर का घेराव कर थाना के अंदर धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर थाना पर पहुंचे एसएसपी ने सांसद को समझा-बुझाकर धरना खत्म करवाया और थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दे दिये। थाना में शिकायत करने गए शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि उसका पैसा किसी व्यक्ति के पास फंसा हुआ है जो कि पैसा नहीं दे रहा है। जिसको लेकर उसने अपनी शिकायत सांसद रामशंकर कठेरिया से की थी। जिसके बाद सांसद जी ने थाना में जाकर अपनी शिकायत लिखवाने के लिए भेजा था, लेकिन थाना में शिकायती प्रार्थना पत्र देने पर थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने उसके प्रार्थना पत्र को फाड़ दिया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की सूचना सांसद को दी सूचना मिलने पर सांसद जी थाना में आये है। भाजपा सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने बताया कि उनके द्वारा एक पीड़ित को शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाना सिविल लाइन में भेजा गया था। थाना में आने के बाद थाना प्रभारी रमेश सिंह के द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसकी सूचना मिलने पर वह थाना में आये है। पुलिस के बड़े अधिकारियों से थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरना दे रहे है। धरना की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सांसद जी को थाना प्रभारी की जांच के कार्यवाही करने का आश्वासन देकर समझ-बुझाकर शांत करवा दिया है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर जांच के लिए एसपी सिटी को नामित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in