happy-family-day-benefits-of-family-planning-given-at-health-centers
happy-family-day-benefits-of-family-planning-given-at-health-centers

खुशहाल परिवार दिवस : स्वास्थ्य केंद्रों पर दिया गया परिवार नियोजन का लाभ

कासगंज, 21 जनवरी (हि.स.)। जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। यहाॅ लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छोटा परिवार-सुखी परिवार के स्लोगन को चरितार्थ करने की अपील की गई। गुरुवार को हुए खुशहाल दिवस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस बीच 52 आईसीयूडी, तीन पीपीआईयूसीडी और 106 अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन को लगाया गया। 26 छाया,माला- एन ए व 350 पैकेट कंडोम का वितरण किया गया। सीएचसी अशोकनगर की डा. मारुति ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की इस अनूठी पहल में भी आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया। परिवार नियोजन के नोडल डा.अविनाश ने बताया कि आशा गृह भ्रमण के दौरान लक्षित समूह के उन दंपत्ति को चिन्हित किया, जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं। डीसीपीएम केपी सिंह ने बताया कि सीएचओ व आशाओं ने काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ च्वॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया। इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर भ्रान्ति भी दूर की गई। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ में साधनों को उपलब्ध भी कराया गया। इच्छुक दंपत्ति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया इस मौके पर जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ भी मौजूद रहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आकाश सिंह, बीसीपीएम भवानी शंकर, ऋचा त्रिपाठी, परिवार नियोजन स्पेशलिस्ट राज तोमर व परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना आदि सभी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पुष्पेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in