हमीरपुर में जुलाई के पहले सप्ताह में रोपित होंगे 51.27 लाख पौधे
हमीरपुर में जुलाई के पहले सप्ताह में रोपित होंगे 51.27 लाख पौधे

हमीरपुर में जुलाई के पहले सप्ताह में रोपित होंगे 51.27 लाख पौधे

-समीक्षा बैठक में डीएम ने विभागों को आवंटित किये लक्ष्य हमीरपुर, 28 जून (हि.स.)। जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें जुलाई के पहले सप्ताह में 51 लाख 27 हजार पौध रोपण किए जाने का लक्ष्य विभागों को आवंटित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक ही दिन में जिले में 51 लाख 27 हजार एक सौ बीस पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। इसके लिए तीन दिनों में स्थल चिंहित कर उसकी रिपोर्ट वन विभाग को देने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के क्रम में शासन द्वारा 27 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य वन विभाग को व 24 लाख पौधों का अन्य विभागों को लक्ष्य मिला है। जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं के किनारे-किनारे अनिवार्य रूप से पौधरोपण करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को कृषि विभाग द्वारा पांच पांच पौधे दिए जाए। पंचायत राज विभाग द्वारा गांवों में अधिक से अधिक सहजन के वृक्ष लगवाने के निर्देश। पौधरोपण के बाद तीन वर्ष तक इसकी नियमित रूप से देखभाल किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आरोग्य सेतु व आयुष कवच ऐप डाउनलोड कराया जाए और शासन द्वारा इसके लिए दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। इस मौके पर सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य, प्रभागीय वनाधिकारी, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एएसपी एसके सिंह, पीडी चित्रसेन व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in