कानपुर की घटना को लेकर हमीरपुर पुलिस अलर्ट, आरोपितों के बांटे फोटो

कानपुर की घटना को लेकर हमीरपुर पुलिस अलर्ट, आरोपितों के बांटे फोटो
कानपुर की घटना को लेकर हमीरपुर पुलिस अलर्ट, आरोपितों के बांटे फोटो

-कानपुर सीमा स्थित यमुना पुल पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान -सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपितों की बांटी फोटो हमीरपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। कानपुर जिले के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में हुई घटना में शहीद हुए आठ पुलिस कर्मियों की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी जिले में एलर्ट जारी किया है। निर्देश के बाद कानपुर की सीमा पर यमुना ब्रिज पर बैरियर लगाकर संदिग्धों की चेकिंग की गई। साथ ही घटना को अंजाम देकर भाग निकले आरोपियों की धरपकड़ को लेकर उनके फोटो आम जनमानस को वितरित किए गए। कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव निवासी शातिर आरोपी विकास दुबे के खिलाफ चौबेपुर थाने में प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज है। जिसमें आरोपी फरार चल रहा है। पिछली रात सीओ बिल्हौर देवेश मिश्रा, शिवराजपुर एसओ महेश यादव करीब एक दर्जन कर्मियों के साथ आरोपी विकास दुबे के आवास पर छापा मारा। तभी आरोपी व उसके साथियों ने पुलिस टीम पर सीधी फायरिंग कर दी। जिसमें सीओ, एसओ समेत आठ कर्मी शहीद हो गए। जबकि चार कर्मी घायल बताए जाते हैं। घटना को लेकर एसपी श्लोक कुमार ने जिले में एलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी विकास दुबे पर करीब 60 मुकदमे दर्ज हैं। जिसे पुलिस की टीम गिरफ्तार करने गई थी। बताया कि जिले में एलर्ट जारी कर कानपुर सीमा स्थित यमुना पुल पर बैरियर लगाकर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। बताया कि घटनाकारित करने वाले आरोपियों की फोटो भी लोगों को वितरित कराई गई है। जिससे इन आरोपियों की गिरफ्तारी में आमजन का सहयोग हो सके। पल पल रखी जा रही संदिग्धों पर नजर बंदियों के भागने व आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर पूर्व में जिले में मामूली झड़पें जैसी घटनाएं तो प्रकाश में आई हैं। मगर जिस प्रकार से कानपुर देहात जिले में घटना को आरोपियों द्वारा कारित की गई है। इस प्रकार की जिले में तो क्या शायद ही कहीं हुई हो। कानपुर की घटना में एक बारगी नजर डाली जाए तो ऐसा लगता है कि जैसे इस घटना को स्थानीय नहीं बल्कि आतंकवादियों द्वारा कारित की गई हो। फिलहाल जिले की पुलिस कानपुर की घटना को लेकर संदिग्धों पर नजर रख रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in