hamirpur-women-get-six-seats-in-17-seats-of-zilla-panchayat-member
hamirpur-women-get-six-seats-in-17-seats-of-zilla-panchayat-member

हमीरपुर : जिला पंचायत सदस्य की 17 सीटों में महिलाओं को मिली छह सीटें

-छह सीटें भी अनारक्षित होने से क्षेत्रों में अब उम्मीदवार जातीय समीकरणों को लेकर बहायेंगे पसीना -क्षेत्र पंचायत प्रमुख की सात सीटों में तीन पर किस्मत आजमायेगी महिलायें, तीन सीटें भी हुयी अनारक्षित -त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर कई घंटे तक चले मंथन के बाद प्रस्तावित आरक्षण की सूची जारी हमीरपुर, 03 मार्च (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों के लिये आरक्षण की सूची मंगलवार की रात बारह बजे यहां जारी कर दी गयी है। बुन्देलखंड के ज्यादातर जनपदों में आरक्षण की सूची समय से जारी कर दी गयी थी लेकिन हमीरपुर में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण सूची जारी करने में कई घंटे तक अधिकारी मंथन करते रहे। फिलहाल जिलाधिकारी जरिये जारी की गयी आरक्षण की सूची में इस बार जिला पंचायत सदस्यों की 17 सीटों पर छह महिलाओं के लिये आरक्षित हुई है। जनपद में जिला पंचायत सदस्य पदों के लिये प्रस्तावित की गयी आरक्षण सूची में कुरारा ब्लाक के कुरारा देहात की सीट इस बार अनारक्षित की गयी है। वहीं झलोखर सीट महिला के लिये आरक्षित हुयी है। सुमेरपुर क्षेत्र की पौथिया सीट अनारक्षित हुयी जबकि टेढ़ा सीट पिछड़ी जाति, छानी सीट पिछड़ी जाति महिला के लिये आरक्षित की गयी है। सुमेरपुर, मौदहा क्षेत्र में इंगोहटा, अरतरा व सिसोलर सीटें-अनारक्षित की गयी है वहीं मौदहा, मुस्करा क्षेत्र की कुनेहटा सीट भी अनारक्षित की गयी है। मुस्करा ब्लाक क्षेत्र में मुस्करा सीट-अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित हुयी है। मुस्करा क्षेत्र की बिंवार सीट-पिछड़ी जाति, राठ क्षेत्र की सैदपुर सीट-महिला, राठ व गोहांड क्षेत्र की नौरंगा सीट-अनुसूचित जाति, गोहांड क्षेत्र में बीरा सीट-अनुसूचित जाति महिला, गोहांड, राठ, सरीला क्षेत्र की रिहुंटा सीट पिछड़ी जाति महिला, सरीला क्षेत्र की जरिया सीट अनुसूचित जाति तथा सरीला क्षेत्र की जलालपुर सीट-अनारक्षित की गयी है। बता दे कि ये सीट पिछले 2015 में भी अनारक्षित रही है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के सात पदों के आरक्षण की जारी सूची में कुरारा सीट महिला के लिये प्रस्तावित की गयी है जबकि सुमेरपुर अनारक्षित, मौदहा सीट अनुसूचित जाति महिला, मुस्करा पिछड़ी जाति, सरीला पिछड़ी जाति महिला तथा राठ, गोहांड आदि दो सीटें अनारक्षित की गयी है। जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बुधवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिये जारी की गयी आरक्षण सूची को लेकर 8 मार्च तक आपत्तियां मांगी गयी है। जिला पंचायत सदस्य पदों के लिये आरक्षण कुरारा क्षेत्र की कुरारा देहात सीट- अनारक्षित कुरारा क्षेत्र की झलोखर सीट- महिला सुमेरपुर क्षेत्र की पौथिया- अनारक्षित सुमेरपुर क्षेत्र की टेढ़ा सीट-पिछड़ी जाति सुमेरपुर क्षेत्र की छानी सीट पिछड़ी जाति महिला सुमेरपुर, मौदहा क्षेत्र की इंगोहटा सीट- अनारक्षित मौदहा क्षेत्र की अरतरा सीट-अनारक्षित मौदहा क्षेत्र की सिसोलर सीट-अनारक्षित मौदहा, मुस्करा क्षेत्र की कुनेहटा सीट-अनारक्षित मुस्करा क्षेत्र की मुस्करा सीट-अनुसूचित जाति महिला मुस्करा क्षेत्र की बिंवार सीट-पिछड़ी जाति राठ क्षेत्र की सैदपुर सीट-महिला, राठ, गोहांड क्षेत्र की नौरंगा सीट-अनुसूचित जाति गोहांड क्षेत्र की बीरा सीट-अनुसूचित जाति महिला गोहांड,राठ, सरीला क्षेत्र की रिहुंटा सीट-पिछड़ी जाति महिला सरीला क्षेत्र की जरिया सीट-अनुसूचित जाति सरीला क्षेत्र की जलालपुर सीट-अनारक्षित क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों पर आरक्षण ब्लाक वार कुरारा- महिला सुमेरपुर- अनारक्षित मौदहा- अनुसूचित जाति महिला मुस्करा- पिछड़ी जाति राठ - अनारक्षित गोहांड- अनारक्षित सरीला- पिछड़ी जाति महिला 330 ग्राम पंचायत की 112 सीटों पर महिलायें बनेगी सरपंच जनपद में 330 ग्राम पंचायतों में सरपंच (प्रधान) पदों पर अबकी बार 112 सीटें महिलाओं के खाते में आयी है। जिला पंचायतराज अधिकारी के मुताबिक प्रधान पदों की 109 सीटें अनारक्षित की गयी है जबकि 50 सीटें महिलाओं के लिये आरक्षित हुयी है। 28 सीटों पर अनुसूचित जाति महिलायें सरपंच का चुनाव लड़ेेगी वहीं 34 सीटों पर पिछड़ी जाति की महिलाओं को सरपंच बनने का मौका मिलेगा। ग्राम प्रधान की 50 सीटें अनुसूचित जाति तथा 59 सीटें पिछड़ी जाति के लोगों के लिये आरक्षित की गयी है। आरक्षण की सूची जारी होने के बाद ग्राम पंचायतों में चुनावी बयार अब बहने लगी है। जातीय समीकरणों को अपने पक्ष में बैठाने के लिये भी सम्पर्क अभियान शुरू हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in