hamirpur-teams-raided-in-7-morang-mines-and-caught-illegal-mining
hamirpur-teams-raided-in-7-morang-mines-and-caught-illegal-mining

हमीरपुर: 7 मौरंग खदानों में टीमों ने छापेमारी कर पकड़ा अवैध खनन

-डीएम ने सर्वे कर दिये भारी जुर्माना लगाकर खदानों के पट्टे निरस्त करने के निर्देश हमीरपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौरंग खदानों में छापेमारी की। साथ ही सात टीमों ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित मौरंग खदानों में छापेमारी की। इस कार्रवाई से मौरंग कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। चंदवारी घुरौली क्षेत्र की मोरम खदान संख्या 26/5 और 26/3 में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा छापा मारा गया। इसके अलावा रिरुआ बसरिया स्थित मोरम खदानों में उप जिलाधिकारी सरीला व क्षेत्राधिकारी सरीला की टीम द्वारा, चिकासी स्थित मोरम खदानों का उप जिलाधिकारी राठ, क्षेत्राधिकारी पुलिस राठ तथा एआरटीओ भगवान प्रसाद की टीम द्वारा, बेरी स्थित खदानों में अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक व खान अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा, टीकापुर स्थित खदानों में उप जिलाधिकारी मौदहा एवं इंस्पेक्टर मौदहा, खान निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। इसके अलावा पतयौरा की खदानों का उप जिला अधिकारी सदर,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा, एआरटीओ मोहम्मद हसीब की टीम द्वारा, भुलसी में तहसीलदार व असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर एवं सिसोलर इंस्पेक्टर की अगुवाई में टीमों द्वारा खदानों में छापेमारी की गई। इन टीमों द्वारा अवैध खनन पाए जाने के संबंध में जरूरी कार्रवाई के निर्देश भी संबंधित को दिए हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम की छापेमारी में चंदवारी घुरौली खंड संख्या 26/5 व 26/3 में भारी अवैध खनन पाया गया। इस मौके पर नदी की जलधारा को छेड़छाड़ कर तथा नदी की जलधारा को बाधित कर कई स्थानों पर मानक से अधिक व भारी मात्रा में अवैध खनन पाया गया। जिससे नदी का जल बहाव के रूप में केवल एक पतला रास्ता ही बचा है। इसके अलावा इन दोनों खंड संचालकों द्वारा अवैध रूप से अपने खनन क्षेत्र से बाहर खंड संख्या 26/4 में खनन किया हुआ पाया गया। पूछताछ में तीन बड़ी पोकलैंड के संचालन की जानकारी प्राप्त हुई। मौके पर पोकलैंड मशीनों के निशान तथा खनन किये हुए बड़े बड़े गड्ढे 5 मीटर से अधिक, पाए गए। दोनों खंडों के खनन क्षेत्र में कहीं भी कैमरा तथा सीमा निर्धारण खंभे पिलर आदि भी नहीं पाए गए। नदी के बीच में 5 मीटर से अधिक के आधा दर्जन से अधिक गड्ढे भी पाए गए। इसके अलावा ओटीपी बंद होने बावजूद भी खंड संख्या 26/5 के लोडिंग स्थल पर कई ट्रक व वाहन लोड हुए पाए गए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने इन सभी वाहनों को सीज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नदी तट के दूसरे किनारे पर भी नदी की जलधारा में खनन आदि पाया गया। इस भारी मात्रा में अवैध खनन पाए जाने पर जिलाधिकारी ने खनिज विभाग को निर्देश दिए कि तत्काल इसका सर्वे कर भारी जुर्माना लगाते हुए खंड के निरस्तीकरण व विधिक कार्यवाही के संबंध में कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी दशा में अवैध खनन अवैध बरदास्त नहीं किया जाएगा अवैध खनन पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in