hamirpur-road-demolished-at-a-cost-of-362-lakhs
hamirpur-road-demolished-at-a-cost-of-362-lakhs

हमीरपुर:362 लाख की लागत से बना मार्ग हुआ ध्वस्त

शासन से इस मार्ग को सीसी सड़क बनाना प्रस्तावित हुआ हमीरपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। खनन क्षेत्रों में सड़कों की जर्जर हालत को देखते हुए शासन ने लोनिवि को ऐसे मार्गों पर सीसी सड़क बनाने के प्रस्ताव मांगे थे। जिस पर विभाग ने जनपद की सबसे खस्ताहाल पत्योरा से सुमेरपुर तक जाने वाली सड़क का प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा है। कस्बा सुमेरपुर से पत्योरा को जोड़ने वाला 12 किमी लंबा पत्योरा मार्ग वर्ष 2018-19 में 362 लाख की लागत से बना था। जो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। मौरंग भरे सैकड़ों ओवरलोड वाहनों की मार से पूरी सड़क जर्जर हो चुकी है। वहीं पट्टाधारक गड्ढों में बजरा व मिट्टी डालकर लोगों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। जिसमें फिसलकर साइकिल सवार व दोपहिया वाहन सवार गिरते हैं। वहीं उड़ रही धूल के गुबार से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। साथ ही धूल उड़ने से किसानों की फसलें भी चौपट हो रही थी। देवगांव निवासी चिंताहरण पांडे ने कहा कि गांव से सुमेरपुर तक 6 किमी मार्ग लोनिवि ने नई तकनीक से बनवाया था। लेकिन 6 माह में ही सड़क ध्वस्त हो गई। खनन धारक मिट्टी व बजरा डालकर पानी का छिड़काव नहीं करते हैं। जिससे दो पहिया वाहन सवार व साइकिल सवार लोगों को भारी मुसीबतें उठानी पड़ती है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। पत्योरा निवासी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि देवगांव तक 7 किमी मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना से वर्ष 2018-19 में बना था। लेकिन ओवर लोड ट्रकों से पूरी सडक़ ध्वस्त है। कहा कि आए दिन सुमेरपुर जाना होता है। इस जर्जर सड़क पर वह दो बार बाइक से गिर चुके हैं। कहा कि शासन को खनन क्षेत्रों में सीसी सड़क बनवानी चाहिए। जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सके। बड़ागांव निवासी राजनरायन साहू ने बताया कि वर्ष 2018-19 में कस्बे से पत्योरा तक 12 किमी मार्ग 3 करोड़ 62 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ था। जो 6 माह भी ठीक से नहीं चल पाया। मौरंग कारोबारी बजरा व मिट्टी डालकर राहगीरों की और मुसीबतें बढ़ा रहे हैं। सीसी सड़क बनने से ही आम जनमानस को राहत मिल सकेगी। अधिषासी अभियंता लोनिवि डीएन यादव ने शनिवार को बताया कि खनन क्षेत्रों में ओवरलोड वाहनों के निकलने व पानी गिरने से ये सड़कें जल्द खराब हो जाती हैं। जिनको देखते हुए शासन ने ऐसी सड़कों को सीसी बनाने के प्रस्ताव मांगे थे। जिस पर सुमेरपुर से पत्योरा मार्ग को सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in