hamirpur-now-women-will-take-power-of-29-villages
hamirpur-now-women-will-take-power-of-29-villages

हमीरपुर: 29 गांवों की सत्ता संभालेगी अब महिलायें

हमीरपुर, 04 मई (हि.स.)। मौदहा विकासखंड में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद क्षेत्र के 63 गांवों में 29 गांव का नेतृत्व महिला प्रधान करेंगी, वहीं अपनी अच्छी कार्यशैली के कारण तीन प्रधानों में अपनी सीट पर पुनः कब्जा बरकरार रखा। इसके अलावा ग्राम मुटनी में पहली बार अन्य महिला प्रधान चुनी गयी है यहां अभी तक प्रधान पद एक ही परिवार के पास सुरक्षित रहा है। क्षेत्र में हुए पंचायत चुनाव के बाद मतगणना कार्य में सुस्ती होने के चलते अपने परिणाम आने के लिए प्रत्याशियों को खासा इंतजार करना पड़ा। मतगणना का कार्य दो मई से शुरू होकर तीन मई की देर रात तक चलता रहा। उसके बावजूद भी आरओ सुधीर सिंह प्रत्याशियों के परिणामों का विवरण उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं हालांकि मौदहा क्षेत्र के 63 गांवों में 29 महिलाओं ने विजयश्री प्राप्त की है अब वह अपने गांव का नेतृत्व करेंगी। वहीं ग्राम गुसियारी के असरार अहमद, सिजनौडा के प्रह्लाद व सिसोलर के विजय शंकर प्रजापति ने अपनी कार्यशैली के चलते अपनी सीट पर पुनः कब्जा बरकरार रखा। गांव की जनता ने इन पर पुनः विश्वास जाहिर कर उन्हें प्रधान बनाया है। इसके अलावा बिहरका से सुशीला सिंह, कुन्हेटा से रामराज, मदारपुर से अब्दुल्ला खान व ग्राम अरतरा से महेश्वरी दीन भी जनता की निगाहों में खरे उतरे हैं जिसके चलते जनता ने उन्हें पुनः प्रधान पद पर चुन गांव के विकास की उम्मीद जताई है। इसके पूर्व इन गांव के प्रधान पद आरक्षित हो जाने के चलते यह लोग प्रधान चुनाव लड़ने से वंचित रह गए थे। इधर ग्राम मुटनी में पहली बार प्रधान पद आरक्षित हो जाने के कारण किसी दूसरे परिवार से प्रधान चुना गया है यहां अभी तक प्रधान पद एक ही परिवार के पास सुरक्षित रहा है। फिलहाल जीते हुए सभी जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान अपनी जीत की खुशी का जश्न मनाने के साथ-साथ लोगों की बधाइयां भी स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ जीते हुए प्रत्याशियों ने कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए गाजे बाजे के साथ गांव में जुलूस निकाल विरोधी प्रत्याशियों को अपना वर्चस्व दिखाने का प्रयास किया। वहीं चुनाव हारे हुए प्रत्याशी मठाधीशों समेंत ग्रामीण जनता द्वारा दिए गए वोट देने के झूठे आश्वासन पर उन्हें कोस अपने दिल की भड़ास निकाल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in