हमीरपुर के कोरोना संक्रमित आढती की लखनऊ पीजीआई में मौत
हमीरपुर के कोरोना संक्रमित आढती की लखनऊ पीजीआई में मौत

हमीरपुर के कोरोना संक्रमित आढती की लखनऊ पीजीआई में मौत

हमीरपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित गल्ला आढ़ती की मौत हो गयी। वहीं राजस्व कर्मी समेत 11 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। चार दिन पूर्व मौदहा कस्बे के गल्ला आढ़ती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। वहां से पीजीआई लखनऊ भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि कि मृतक गल्ला आढ़ती 6 जुलाई को परिवार समेत बांदा शहर में एक शादी समारोह में गया था। वहां से लौटने के बाद इसमें कोरोना बीमारी के लक्षण पाये गये थे। हमीरपुर शहर के रमेड़ी तरौंस मुहाल में एक सरकारी शिक्षक व भिलांवा मुहाल निवासी व्यापारी के पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जबकि सुमेरपुर में एक युवक और एक युवती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है। मौदहा कस्बे में एक राजस्व कर्मी, रागौल निवासी मां और पुत्र के अलावा मराठीपुरा मौदहा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिले के सरीला में एक दुकानदार दम्पति तथा उसके पुत्र की भी आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना से संक्रमित मरीजों को सुमेरपुर कस्बे के पॉलीटेक्निक कॉलेज में संचालित एल-1 हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। संक्रमितों के इलाकों को कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों की संख्या अब 314 के पार हो गयी है। 175 मरीज स्वस्थ होकर घर आ गये है। कोरोना के 128 एक्टिव केस है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in