hamirpur-filaria-night-survey-will-be-started-from-monday-on-the-growing-case-of-filariasis
hamirpur-filaria-night-survey-will-be-started-from-monday-on-the-growing-case-of-filariasis

हमीरपुर : फाइलेरिया के बढ़ते मामले को लेकर सोमवार से फाइलेरिया नाइट सर्वे का होगा आगाज

- जांच को रात में निकलेगी आठ टीमें, प्रत्येक टीम को 500 लोगों के ब्लड सैम्पल लेने का लक्ष्य हमीरपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। हमीरपुर जिले में फाइलेरिया के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगाने को फाइलेरिया का नाइट ब्लड सर्वे सोमवार से आगाज होगा। ये सर्वे 30 अप्रैल तक चलेगा जिसके लिये आठ टीमें गठित कर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। आठ क्षेत्रों का चुनाव कर टीमें रात में साढ़े आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक लोगों के ब्लड सैम्पल लेगी। जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने रविवार को यहां बताया कि फाइलेरिया की चपेट में आने वाले मरीजों के हाथ-पैर, अंडकोष और स्तन में सूजन आ जाती है। समय से उपचार न होने की स्थिति में यह सूजन इतनी बढ़ जाती है, जिससे मरीज के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं, अगर फाइलेरिया ग्रसित मरीज को समय पर उपचार मिल जाए तो सुधार हो जाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दी जा रही दवाओं के असर को जानने के लिए नाइट ब्लड सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे कल पांच अप्रैल से शुरू होगा और 30 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए कुल आठ साइटें चुनी गई हैं। इनमें स्थाई साइट कुरारा सीएचसी के अंतर्गत आने वाले कुसमरा, सुमेरपुर पीएचसी के पंधरी, मौदहा सीएचसी के मकरांव, अर्बन हमीरपुर के मोहल्ला भिलावां, अस्थाई साइट में सरीला सीएचसी के तहत ममना, मुस्करा के पहाड़ी, मौदहा के सिसोलर और अर्बन राठ के मोहल्ला लुधियातपुरा में टीमें कल से सर्वे को निकलेंगी। रात 8.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक टीमें अपनी-अपनी साइटों पर सर्वे कर ब्लड सैंपल लेंगी। प्रत्येक टीम को 500 स्लाइड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। कुल चार हजार लोगों के सैंपल लेकर फाइलेरिया की जांच होगी। साथ ही पता चलेगा कि पूर्व में चलने वाले एमडीए अभियान का कितना असर हो रहा है। इसके लिए सभी टीमों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिले में फाइलेरिया की स्थिति जनपद में फाइलेरिया के कुल मरीज- 1185 पैरों में फाइलेरिया के मरीज- 558 हाथ में फाइलेरिया के मरीज- 126 हाइड्रोसील के मरीज- 428 स्तन में फाइलेरिया के मरीज- 68 हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in