hamirpur-development-work-working-institutions-will-be-selected-with-the-amount-of-crores-of-bundelkhand-development-fund
hamirpur-development-work-working-institutions-will-be-selected-with-the-amount-of-crores-of-bundelkhand-development-fund

हमीरपुर: बुन्देलखंड विकास निधि की करोड़ों की धनराशि से होंगे विकास कार्य, कार्यदाई संस्थायें चयनित

-जिलांश के तहत 261 तथा राज्यांश के कराये जायेंगे 32 परियोजनाओं के निर्माण हमीरपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। बुन्देलखंड विकास निधि के तहत करोड़ों की धनराशि से विकास कार्य कराये जाने के लिये शनिवार को यहां कार्यदायी संस्थाओं का चयन किया गया। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं को अनिवार्य रूप जिले में कार्यालय खोलना होगा वर्ना उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में सदर विधायक युवराज सिंह के 32 कार्यों को कराये जाने के लिये कार्यदायी संस्थाओं का चयन किया गया वहीं एमएलसी रमेश मिश्रा के जिलांश के 71 कार्य, राठ क्षेत्र की विधायक मनीषा अनुरागी के जिलांश के 101 कार्य कुल 261 कार्यों एवं राज्यांश के 32 कार्यों के लिये कार्यदायी संस्थाओं का चयन किया गया। इन सभी कार्यों के लिये लोनिवि, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट-10 कानपुर, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट 13 बांदा एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आदि का चयन किया गया। ये कार्यदायी संस्थायें जनपद में बुन्देलखंड विकास निधि के तहत जिलांश और राज्यांश की करोड़ों रुपये की धनराशि से विकास कार्य करायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य और परियोजनायें समय से तथा मानक के अनुरूप कराये जाये। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में हमीरपुर विधायक युवराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग तथा अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in