hamirpur-corona-vaccination-caught-pace-three-more-centers-increased
hamirpur-corona-vaccination-caught-pace-three-more-centers-increased

हमीरपुर : कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, तीन और केंद्र बढ़े

- 25 केंद्रों से शुरू हुआ था टीकाकरण, आज 28 केंद्रों में लगे टीके - सरीला कस्बे में सीएमओ की अगुवाई में टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान हमीरपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम लगाने के उद्देश्य से शुरू हुआ 45 साल के पार के लोगों के टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग ने और तेजी ला दी है। एक अप्रैल से 25 केंद्रों में शुरू हुए टीकाकरण में दूसरे दिन तीन और केंद्र बढ़ा दिए गए हैं। शाम तक 1579 लोगों के टीके लगाए जा चुके थे। अभी इनके बढ़ने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग का अमला लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी कर रहा है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने स्वयं सरीला कस्बे के नेस्ले मार्केट में जमा लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करते हुए टीका लगवाने को प्रेरित किया। उप्र सहित देश के कई राज्यों में कोरोना केसों में तेजी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फिर से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण पर जोर देना शुरू कर दिया है। एक अप्रैल से कोरोना का टीका आम लोगों को भी लगना शुरू हो गया है। लाभार्थियों को इसके लिए अपने निकटवती स्वास्थ्य केंद्र में एक आईडी प्रूफ के साथ पहुंचना है। मौके पर ही उनका रजिस्ट्रेशन होगा और फिर टीका लगने के साथ ही निःशुल्क प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसमें दूसरे डोज की तारीख लिखी होगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.राम अवतार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने के लिए तीन और केंद्र बढ़ाए गए हैं। शुक्रवार को कुल 28 केंद्रों में सुबह से टीकाकरण शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक जारी रहा। सरीला में टीकाकरण को लेकर जनजागरण कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से शुक्रवार को कस्बा सरीला के नेस्ले मार्केट में साप्ताहिक बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसकी कमान स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने संभाली। उन्होंने 45 वर्ष से ऊपर वाले सभी महिला-पुरुषों को कोरोना की रोकथाम को लेकर टीका लगवाने को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर सभी हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, सभी पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आगे आकर वैक्सीन लगवाएं। सभी केंद्रों में निःशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है और प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं। इस मौके पर सीएचसी के प्रभारी डॉ.कमलेंद्र सिंह, डॉ. देवेंद्र, डॉ.अरविंद, एसटीएस ओमनारायण, मजीद अहमद, एलएचवी दयावती, एएनएम आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in