hamirpur-chc-maudha-gets-first-position-in-mandal-in-rejuvenation-mission
hamirpur-chc-maudha-gets-first-position-in-mandal-in-rejuvenation-mission

हमीरपुर : कायाकल्प मिशन में सीएचसी मौदहा को मिला मंडल में पहला स्थान

- डीएम ने अधीक्षक समेत कई स्वास्थ्य अधिकारियों को किया सम्मानित - योजनाओं में बोगस स्थिति पर दो सीएचसी अधीक्षकों से जवाब तलब - समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर डीटीओ की पगार रोकी हमीरपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। मिशन कायाकल्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौदहा को मंडल में पहला स्थान मिलने पर जिलाधिकारी ने सोमवार को शाम यहां कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में सीएमओ व अधीक्षक डा.अनिल कुमार सचान समेत तमाम स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित किया है। उन्होंने लगातार कई बैठकों में अनुपस्थित पाये जाने पर जिला क्षयरोग अधिकारी की पगार रोकने के भी निर्देश दिये है। संचारी रोड नियंत्रण अभियान को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में आज भी जिला क्षयरोग व जिला कुष्ठ अधिकारी डा.अनिल कुमार गायब पाये गये। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुये जिलाधिकारी ने वेतन रोक दिया है। विभिन्न योजनाओं में बोगस उपलब्धि पाये जाने पर राठ और नौरंगा सीएचसी के एमओआईसी से जिलाधिकारी ने जवाब तलब किया है। मिशन कायाकल्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा का उत्तर प्रदेश में छठा स्थान तथा मंडल में प्रथम स्थान आने पर राज्य स्तर पर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया है इस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जताते हुए संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को जिले में भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा कहा कि इतने कम संसाधन में भी अच्छा कार्य करना सराहनीय है। 1 मार्च से 31 मार्च 2021 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के संबंध में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों / डेंगू आदि के नियंत्रण आदि के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर माइक्रो प्लान बनाकर उसके अनुसार कार्रवाई करें। इससे निपटने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी रखी जाए। जिलाधिकारी ने कोविड की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि सैंपलिंग आदि का कार्य जारी रखा जाए। ज्ञात हो कि वर्तमान में कोविड के 7 एक्टिव केस हैं। जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों का समयबद्ध भुगतान करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी एमओआईसी द्वारा गर्भवती महिलाओं से संबंधित रजिस्टर को मेनटेन किया जाय। उन्होंने बीसीजी एवं खसरा के शत प्रतिशत टीकाकरण करने , फैमिली प्लानिंग के अंतर्गत दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ आरके सचान, डीपीओ सुरजीत सिंह ,बीएसए सतीश कुमार, एसीएमओ डॉ पीके सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी जिला पुरूष एवं महिला अस्पताल,समस्त एमओआईसी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in