हमीरपुर में ग्रामीणों ने बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे का काम रोका, हंगामा
हमीरपुर में ग्रामीणों ने बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे का काम रोका, हंगामा

हमीरपुर में ग्रामीणों ने बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे का काम रोका, हंगामा

-अधिग्रहीत जमीन में मुआवजे की मांग कर रहे किसान, प्रशासन बता रहा वन विभाग की जमीन हमीरपुर, 20 जून (हि.स.)। जनपद के राठ विकास खंड क्षेत्र के जखेड़ी गांव में शनिवार को किसानों ने बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में जमीन अधिग्रहण के बावजूद मुआवजा न देने का आरोप लगाते हुये रास्ते में झांकर डालकर काम रोक दिया है। किसानों ने निर्माण स्थल पर जमकर हंगामा किया। सूचना पाते ही भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। राठ क्षेत्र के जखेड़ी गांव के शिवचरन आदि ने बताया कि गांव के दो किलोमीटर दूर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य होना है। शासन द्वारा भूमि अधिग्रहण के बाद 11 किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। मुआवजे की मांग को लेकर किसान अनेक बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने झांकर डाल कर एक्सप्रेस वे का काम बंद करा दिया। जानकारी मिलने पर शनिवार को एसडीएम अशोक यादव, सीओ शुभसूचित भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। एसडीएम ने कहा कि उक्त जमीन वन विभाग के नाम पर कागजात में दर्ज है। जबकि किसान इसे अपनी पैत्रिक जमीन बता रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in