hamirpur-a-15-bigha-wheat-crop-is-blown-out-of-a-raining-wire
hamirpur-a-15-bigha-wheat-crop-is-blown-out-of-a-raining-wire

हमीरपुर : जर्जर तारों की चिंगारी से 15 बीघे की गेहूं की फसल खाक

-रिहायशी मकान में भी आग लगने से लाखों की गृहस्थी खाक हमीरपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। मौदहा क्षेत्र में शुक्रवार को जर्जर बिजली की लाइनों में चिंगारी उठने से खेत में खड़ी 15 बीघे गेहूं की फसल खाक हो गयी। वहीं एक मकान में आग लगने से लाखों की गृहस्थी भी जल गयी। बिजली के तारों में शार्ट सर्किट और लाइनों के टूटकर गिरने से अभी तक मौदहा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक किसानों की लाखों रुपये की फसलें खाक हो चुकी है। इसके बावजूद पावर कारपोरेशन जर्जर लाइनों को नहीं बदल रहा है। मौदहा कस्बे के बाहर खेतों में आज बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे किसान की 15 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। उसी समय पूरे क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गयी। बिजली आपूर्ति बंद होने पर किसानों ने आग बुझाने के लिये नलकूप चालू करने को लगातार विभाग से मांग की लेकिन बिजली चालू नहीं हो सकी। यदि समय रहते बिजली सप्लाई हो जाती तो आसपास लग नलकूपों से पानी पहुंचाकर आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था। उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड ने जर्जर तारों के बदलने में बजट का रोना रोया है। कस्बे के लोगों और दमकल विभाग की मदद से फिलहाल आग बुझायी जा सकी लेकिन उससे पहले ही किसान का सब कुछ खाक हो चुका था। जिस समय आग पर काबू पाये जाने की कोशिश की जा रही थी, तभी निकट के दूसरे बिजली के पोल में शार्ट सर्किट होने से दोबारा चिंगारी उठने लगी। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in