hamirpur-28-corona-no-with-district-supply-officer-and-rath-eo-ranked
hamirpur-28-corona-no-with-district-supply-officer-and-rath-eo-ranked

हमीरपुर : जिला पूर्ति अधिकारी व राठ ईओ सहित 28 कोरोना सं​क्रमित

हमीरपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में जिला पूर्ति अधिकारी व राठ ईओ सहित 28 कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमितों की संख्या शहर में पांच, सुमेरपुर में 11, राठ में सात, मौदहा में तीन, मुस्करा में दो है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है। पिछले शुक्रवार को जिलाधिकारी के संक्रमित पाए जाने पर उनके संपर्क में आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों ने भी अपनी जांच शनिवार को कराई। सीएमओ डा.आरके सचान ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट जांच में पॉजिटिव आई है। वहीं, रमेड़ी निवासी दो व कालपी चौराहा निवासी दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। राठ सीएचसी में 32 लोगों की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डा जेपी साहू ने बताया कि नगर पालिका ईओ सहित सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिनमें नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक, कर अधिकारी व मियांपुरा मोहल्ला के चार लोग संक्रमित मिले हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 11 मरीज पाए गए। कस्बे में आधा दर्जन मरीज अलग-अलग मोहल्लों में पॉजिटिव आए हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बिलहड़ी गांव में पति पत्नी व बेटी संक्रमित पाई गईं। सभी मरीजों को उपचार के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं, मौदहा कस्बा के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। मुस्करा कस्बा निवासी एक महिला व ग्रामीण क्षेत्र की निवासी एक महिला संक्रमित पाई गई है। सीएमओ ने कहा कि सभी संक्रमितों को इलाज के लिए बांदा मेडिकल काुलेज भेजा गया है। वहीं, कुछ संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in