hamirpur-27-people-including-dm-infected-with-corona
hamirpur-27-people-including-dm-infected-with-corona

हमीरपुर : डीएम समेत 27 लोग कोरोना से संक्रमित

- कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद डीएम हुये संक्रमित हमीरपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में कोरोना संक्रमण रफ्तार से बढ़ना शुरू हो गया है। शुक्रवार को डीएम सहित कुल 27 में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद डीएम ने खुद को होम क्वॉरंटीन कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव मरीजों को लक्षण के आधार पर रेफर करने की तैयारी कर रहा है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से कुरारा सीएचसी में कोविड-एल टू हॉस्पिटल के पुनरू संचालन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उधर, शुक्रवार को जनपद में कोरोना वैक्सीन भी खत्म हो गई है। आज सिर्फ तीन सेशन में 170 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिलाधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। हल्के बुखार और जुकाम की शिकायत के बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनके दोनों कोरोना के टीके भी लगे हैं। डीएम के अलावा 26 अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई हैं। इनमें दस मरीज अकेले सुमेरपुर के और सात मरीज मौदहा के हैं। इसके अलावा दो हमीरपुर, एक कुरारा का है। सुमेरपुर के दस मरीजों में एक नौ साल का बालक है। रिकार्ड संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। कोरोना के प्रति एएसपी ने पैदल मार्च कर लोगों को किया जागरुक कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। इसके बावजदू लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार की शाम एएसपी अनूप कुमार ने कोतवाली पुलिस के साथ शहर के विभिन्न मार्गों में पैदल मार्च कर माइक से एनाउंस कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। मास्क लगाएं नहीं तो लगेगा जुर्माना कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते शुक्रवार को एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने एकीकृत आपदा नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम के लिए किए जाने वाले कार्याे व लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के निर्देश दिए। कहा कि मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर संजीव शाक्य, एसीएमओ डॉ एमके वल्लभ, समाज कल्याण अधिकारी व अन्य संबंधित मौजूद रहे। सीएचसी में फिर खुलेगा एल टू हॉस्पिटल कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। गतवर्ष स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए दो अस्पतालों का संचालन किया था। कुछ क्वॉरंटीन सेंटर भी बनाए गए थे। लेकिन अभी कोरोना मरीजों को जिले में भर्ती करने का कहीं कोई इंतजाम नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि गंभीर मरीजों को बांदा रेफर किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in