half-of-the-population-was-made-in-charge-of-the-police-station-in-unnao-daughters-listened-to-the-problems-of-the-public
half-of-the-population-was-made-in-charge-of-the-police-station-in-unnao-daughters-listened-to-the-problems-of-the-public

उन्नाव में आधी आबादी को बनाया गया थाना प्रभारी, बेटियों ने सुनी जनता की समस्या

उन्नाव, 07 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर रविवार को जनपद के सभी थानों की कमान बेटियों को सौंपी गई। गंगाघाट में दो घंटे के लिए बीपीएड की छात्रा उर्वशी पासी को थाना की कमान सौंपी गई। थाना प्रभारी के तौर पर उर्वशी ने जनसमस्याओं को सुना और समाधान के लिए सम्बंधित को आदेशित किया। वहीं, थाना अभिलेखों का अवलोकन किया और महिला हेल्पडेस्क पर आने वाली पीड़िताओं की शिकायतों को सुनकर तत्काल निस्तारण को निर्देश दिए। थाना बांगरमऊ में दो बच्चियों को थाना प्रभारी बनाया गया और बेहटा मुजावर में एक बच्ची को थाना प्रभारी बनाया गया। बांगरमऊ थाना में लक्ष्मी राठौर पुत्री राजेंद्र बीएससी और अनुप्रिया गौतम पुत्री जुग्गीलाल निवासी नंहू पुरवा मजरा जमुनिया बंगर को एक दिन के लिए बांगरमऊ थाना प्रभारी बनाया गया। इन लोगों ने पीड़ितों की समस्याएं और समस्याओं का तत्काल समाधान के निर्देश दिए। बेहटा मुजावर थाना में प्रिंसी पाल पुत्री सर्वेश पाल हाई स्कूल निवासी बेहटा मुजावर को थाना प्रभारी बनाया गया। इन्होंने जमीनी विवाद को निस्तारण करने के निर्देश दिए। बता दें कि यह अभियान 28 फरवरी से चल रहा है। इसके तहत गांव-गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। महिला मिशन सशक्तीकरण के तहत उच्च अधिकारियों के नंबर लोगों में वितरित किये जा रहे हैं। ताकि किसी प्रकार की कोई घटना हो तो तत्काल नंबर पर फोन करके घटना होने से रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in