half-a-hundred-accused-in-39bikeru39-the-country39s-famous-police-massacre
half-a-hundred-accused-in-39bikeru39-the-country39s-famous-police-massacre

देश के चर्चित पुलिस हत्याकांड 'बिकरु' में आधा सैकड़ा हुए अभियुक्त

— 44 अभियुक्तों को अब तक भेजा गया जेल, पुलिस की गोली से मारे गये छह अभियुक्त कानपुर, 01 मार्च (हि.स.)। देश के बहुचर्चित पुलिस हत्याकांड 'बिकरु' की जांच बराबर जारी है और अभियुक्तों की संख्या आधा सैकड़ा जा पहुंची है। हालांकि पुलिस ने जब क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी उस समय अभियुक्तों की संख्या 43 थी, पर एसटीएफ की जांच जारी रही। इसके चलते एसटीएफ ने सात उन लोगों को गिरफ्तार किया जो हत्याकांड के मास्टर माइंड विकास दुबे को संरक्षण दिये थे। सोमवार को एसटीएफ ने इन सभी को मीडिया के सामने पेश किया और बताया कि अब अभियुक्तों की संख्या 50 हो गयी है। इनमें विकास दुबे सहित छह अभियुक्त पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में पिछले वर्ष दो जुलाई की रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए सीओ बिल्हौर देवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापा मारा था। पुलिस टीम पर विकास दुबे ने साथियों संग घेरकर हमला कर दिया और सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी बदमाशों की गोलियों से शहीद हो गये थे। घटना के बाद दूसरे दिन विकास के दो साथियों अतुल दुबे और प्रेम प्रकाश पांडेय को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद हमीरपुर में अमर दुबे और पनकी इलाके में प्रभात पांडेय एनकाउंटर में मारा गया था। इसी तरह बउआ उर्फ प्रवीण दुबे और घटना का मुख्य अभियुक्त विकास दुबे भी पुलिस की गोली का शिकार हुए। इसके बाद पुलिस की दबिश से बराबर अभियुक्त सरेंडर करते रहें और पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में 43 लोगों को अभियुक्त बनाया था, जिनमें चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी और हल्का इंचार्ज दारोगा केके शर्मा भी हैं। इसके बाद भी घटना को लेकर एसटीएफ की टीम बराबर जांच करती रही और सोमवार को एसटीएफ ने मीडिया के सामने सात और अभियुक्तों पेश करते हुए दावा किया कि इन्होंने विकास दुबे को संरक्षण दिया था। इस प्रकार अब तक पुलिस हत्याकांड में अभियुक्तों की संख्या आधा सैकड़ा पहुंच गयी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in