गुरु भवसागर पार पाने में नाविक का दायित्व निभाते है -रवि किशन
गुरु भवसागर पार पाने में नाविक का दायित्व निभाते है -रवि किशन

गुरु भवसागर पार पाने में नाविक का दायित्व निभाते है -रवि किशन

गोरखपुर,5 जुलाई (हि.स. )। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रविवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने अपने कार्यालय पर गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। इसमें संघ कार्यकर्ताओ ने भी हिस्सा लिया। गुरु पूर्णिमा की सभी को बधाई देते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि इन्ही की प्रेरणा से आत्मा चैतन्यमय बनती है। गुरु भवसागर पार पाने में नाविक का दायित्व निभाते हैं। वे हितचिंतक, मार्गदर्शक, विकास प्रेरक एवं विघ्नविनाशक होते हैं। उन्होंने कहा बिना गुरु के जीवन प्रकाश मान नहीं हो सकता,किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती। गुरु ही हमारी कमियों को दूर कर हमें योग्यता प्रदान करते है जिससे हम जीवन की विषमताओ को पार करते हैै। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भगवा ध्वज को ही अपना गुरु मानते हुए इसके सम्मुख पूजन अर्चन किया। गुरु शिष्य कि परम्परा भारत की बहुत ही अनूठी परमपरा है गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम सभी अपने गुरु का पूजन करते है। यह बाते क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला जी ने मालवीय शाखा पर कहा जिस में प्रमुख रुप से सांसद प्रतिनिधि समरेन्द्र विक्रम सिंह, पार्षद नगर निगम एवं अध्यक्ष हिंदूयुवा रणंन्जय सिंह जुगुनू इत्यादि लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in