ground-zero---not-a-single-stranded-person-who-should-be-given-the-amount-of-funerals
ground-zero---not-a-single-stranded-person-who-should-be-given-the-amount-of-funerals

ग्राउंड जीरो - नहीं मिला एक भी असहाय, किसको दी जाये अंत्येष्टि की धनराशि

कौशाम्बी, 20 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में संचालित अंत्येष्टि राहत रकम की प्रगति ग्राउंड जीरो पर महज घोषणा तक ही सीमित है। जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के किसी भी शख्स को नहीं दी जा सकी है। अफसरों का दावा है, अभी तक उनके पास किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति का आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। आकड़ों के अनुसार मई महीने में 4 हज़ार 377 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमे 4 हज़ार 176 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से अब तक जान गंवाने वाले 66 लोग सामने आ चुके हैं। जिले में 4 लाख 33 हज़ार 677 लोगो की जाँच कराई जा चुकी है। लगातार कोरोना व अन्य दूसरी वजहों में मौत के मुँह में जा रहे लोगो की अंत्येष्टि पूरे सम्मान के साथ हो। मुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ योगी ने अंत्येष्टि में आने वाले खर्च की धन राशि 5 हज़ार निर्धारित कर असहाय परिवारों को दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की यह घोषणा सरकारी फाइलों की तरह सिस्टम के मकड़जाल में उलझ कर रह गई। जनपद में घोषणा के बाद ग्रामीण क्षेत्र में योजना का लाभ देने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी व नगरीय क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारियो को यह जिम्मेदारी दी गई। हैरानी यह है कि अफसरों को जिले में अब तक कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला है, जिस पर यह निर्धारित धनराशि खर्च की जा सके। डीपीआरओ गोपाल ओझा ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है। जरुरतमंदों को योजना का लाभ तत्काल दिया जाय, लेकिन अभी तक कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिल सका। जिसे लाभान्वित किया जा सके। नगर पंचायत कड़ा ने एक लावारिश शव का अंतिम संस्कार अंत्येष्टि मद से कराया है। अन्य नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद् में कोई को अंत्येष्टि मद का लाभ नहीं दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in