grb-inter-college-to-launch-scientific-fair-children39s-fair
grb-inter-college-to-launch-scientific-fair-children39s-fair

वैज्ञानिक प्रतिभा निखारने को जीआरबी इण्टर कॉलेज में बच्चों का लगा मेला, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज

हमीरपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। राठ कस्बे में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जीआरवी इण्टर कॉलेज में बुधवार को माध्यमिक स्तर की तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आगाज किया गया। पहले दिन कुरारा और सुमेरपुर ब्लाक के छात्र छात्राओं ने विज्ञान से सम्बन्धित मॉडल प्रस्तुत किये। कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिमोहन चंसौरिया ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन विकास खंड कुरारा व सुमेरपुर के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित किए। जिनमें टपक सिंचाई, जल प्रदूषण, ओजोन पर्त, पवन चक्की आदि के मॉडल प्रमुख रहे। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को मौदहा व मुस्करा तथा 19 फरवरी को गोहांड, राठ व सरीला विकासखंड के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। निर्णायक मंडल में राजकीय हाईस्कूल टोला के प्रधानाचार्य संतोष कुमार यादव, बीएनवी डिग्री कालेज के डॉ.सरजू नारायण, राजीव कुमार वर्मा, वीएम योगी शामिल रहे। नीना पांडेय, शालू यादव, आरती सक्सेना, कमलेश कुमार, सुनील गुप्ता, अनिल कुमार यादव, जीतेंद्र कुमार सोनी, हेमंत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in