grandmother-and-granddaughter-die-of-diarrhea-many-others-admitted
grandmother-and-granddaughter-die-of-diarrhea-many-others-admitted

डायरिया से दादी और पोती की मौत, अन्य कई भर्ती

मीरजापुर, 23 जून (हि.स.)। जिले के मड़िहान तहसील अंतर्गत विकासखंड राजगढ़ के ददरा गांव में मंगलवार को देर रात डायरिया के कहर से दादी व पोती की मौत हो गई। वहीं, पुत्र की हालत भी गम्भीर बताई जा रही है। गांव के कई लोग डायरिया से पीड़ित बताए जा रहे हैं। सभी का इलाज सीएचसी राजगढ़ में चल रहा है। ददरा गांव में डायरिया की चपेट में आने से दादी भगेसरा देवी (70) पत्नी प्रभुराम व पोती आसमा (03) पुत्री अजय की मौत हो गई। पुत्र अजय की भी हालत गम्भीर बताई जा रही है। ददरा गांव निवासी संगीता, चंद्रावती, हिरावती, लवकुश व राजगढ़ निवासिनी रेखा देवी की डायरिया की चपेट में आने से स्थिति गम्भीर बनी हुई है। सभी को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रेखा देवी की हालत गम्भीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। वहीं संगीत, चंद्रावती व हीरावती का इलाज सीएचसी राजगढ़ में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पूरा गांव डायरिया के चपेट में आ चुका है। कई लोग क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में भी भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची है। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। क्षेत्र में बरसात होने से पानी दूषित हो चुका है, लेकिन पानी शुद्ध करने के लिए क्लोरीन का छिड़काव और ओआरएस ग्रामीणों को अभी तक बांटा नहीं गया है, जिससे स्थिति गम्भीर होती जा रही है। बता दें कि मलेरिया से बचाव के लिए गांव में बांटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी आई हुई है। लेकिन अभी तक उसे बांटा नहीं गया। राजगढ़ क्षेत्र के 83 ग्राम पंचायतों में हो रही रुक-रुक बारिश से बीमारियां बढ़ रही हैं। क्षेत्र के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौड़ा, पचोखरा, रामपुर ढबही, शक्तेशगढ़, खोराडीह और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी हालत बिगड़ती जा रही है। चिकित्सा प्रभारी राजगढ़ डॉ. डीके सिंह ने कहा कि आशा के माध्यम से गांव में मच्छरदानी बांटा जा रहा है। जो गांव छूट रहे हैं, उनमें भी मच्छरदानी बांटा जाएगा। बताया कि कल रात में ददरा गांव के डायरिया के पांच मरीज आए थे। जिसमें हालत सुधारने पर दो को डिस्चार्ज कर दिया गया और तीन का अस्पताल में इलाज जारी है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in